अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन द्वारा कृषि भवन परिसर में किसान पंचायत लगाकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार सदर को सौप कर समस्या समाधान की मांग की गई आंदोलन की अगुवाई कर रहे राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो भारत देश में आ रहे हैं ब्राजील द्वारा भारत के गन्ना किसानों के विरुद्ध विश्व व्यापार संगठन के विवाद निपटारा समिति में इस बात की याचिका दाखिल की गई है कि भारत के गन्ना किसानों गन्ना का दाम न बढ़ाया जाए याचिका के विरुद्ध भारतवर्ष के किसान जनपद मुख्यालय पर पंचायत करके जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन देकर यह मांग किया जा रहा है कि ब्राज़ील पर कूटनीतिक दबाव बनाकर याचिका वापस कराई जाए पंचायत में गन्ना, कृषि अनुदान से संबंधित समस्याओं तथा धान बिक्री की समस्या प्रमुख रूप से रही पंचायत में उप निदेशक कृषि पहुंचकर कृषि से संबंधित समस्याओं का निदान किया गन्ना समस्याओं का समाधान जिला गन्ना अधिकारी, सचिव गन्ना विकास, समिति फैजाबाद वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रौजागांव ने समस्या सुनकर समाधान का प्रयास किया प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष ने सिंह, जिला उपाध्यक्ष भागीरथी वर्मा, राम सकल वर्मा, रामप्रताप गुप्ता, शंकर पांडे, शोभाराम यादव, जगतपाल सिंह, दशरथ सिंह, राजेश मिश्रा, केशव राम यादव, ओमरान वर्मा, रामगोपाल मौर्य, वेद प्रकाश पांडे, बाबूराम तिवारी, राम सुमेर भारती, कालिका गौड़, जगदीश यादव, राम शुभम भारती, चंदू भाई पटेल, यासीन, शिवपूजन यादव, सत्य प्रकाश सिंह, नाथूराम यादव, राजेंद्र यादव, कृष्णा वर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad भाकियू ने पंचायत कर सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …