सपा में आक्रोश एसएसपी को सौंपा ज्ञापन
फैजाबाद। भरे चैराहे पर गोशाईगंज के भाजपा विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष व सपा नेता रामरंग यादव को जान से मारने की धमकी दी जिससे समाजवादी पार्टी में भारी आक्रोश है। इस मामले को लेकर सपा के लोग भारी संख्या में शहीद भवन पर एकत्रित हुए और समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मण्डल पुलिस लाईन स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुॅंचकर नगर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिसौदिया को पूरे प्रकरण की जानकारी दी और एक पत्र सौंपा जिसमें यह मांग की गयी कि गोशाईगंज के भाजपा विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू के ऊपर मुकदमा दर्ज किया जाय। इस मौके पर श्री सिसौदिया ने सपा के प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि पूरे प्रकरण की जानकारी जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुभाष सिंह बघेल को दी जायेगी और जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर सपा नेता व पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव ने कहा कि प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष व मया ब्लाक के जरही ग्रामसभा के चैथी बार मौजूदा प्रधान रामरंग यादव को गोशाईगंज के विधायक ने भरे चैराहे पर इसलिये बेइज्जत किया कि उन्होंने विधायक को नमस्कार नहीं किया व उनकी चरण वन्दना नहीं की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के विधायक व मंत्री बेअंदाज हो गये हैं। सरकार के लोगों में अहंकार व घमण्ड आ गया है। जिसका जवाब आने वाले समय में जनता देगी। इस मौके पर प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष व प्रधान रामरंग यादव ने कहा कि गोशाईगंज के विधायक ने यह धमकी दी कि यदि दोबारा ऐसी गलती हुई तो जान से मार दिये जाओगे। उन्होंने बताया कि वह अपने सहयोगियों के साथ मया ब्लाक के सामने एक होटल पर चाय पी रहे थे इसी बीच गोशाईगंज विधायक का काफिला आ धमका और मेरे नमस्ते और चरण वन्दना न करने पर जान से मार देने की धमकी दी। मसौधा के पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अचल यादव व समाजवादी दुग्ध सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि गोशाईगंज के विधायक हमेशा दलित, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करते हैं और उन्हें धमकाते रहते हैं। दोनों ने कहा कि अब उनकी तानाशाही नहीं चलेगी। इसके लिये समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतरकर आन्दोलन करेगी। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि इस प्रकरण को लेकर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलेगा। प्रवक्ता ने बताया कि प्रतिनिधि मण्डल में पूर्व ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख रमाकांत यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अचल यादव, गन्ना सहकारी समिति के सुरेन्द्र यादव, रामचेत यादव, डा0 राम प्रकाश, सपा नेता इन्द्रपाल यादव, शिवकुमार यादव, रामलखन यादव, प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता, हृदयराम यादव, अशोक पाल, राम प्रसाद यादव, विजय बहादुर वर्मा, रक्षाराम यादव, अनिल कुमार, शमशेर यादव, प्रधान शंकरजीत, मुकेश यादव, बब्लू, सरजू प्रसाद, रवीन्द्र, व बीडीसी पारसनाथ मौजूद थे।