का. दिनेश सिंह ने समर्थकों के साथ ली कांग्रेस की सदस्यता
फैजाबाद। कांग्रेस का सदस्य बनना गौरव की बात है क्योंकि कांग्रेस ने ही देश के निर्माण के साथ गांव गरीब के उत्थान के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया है। आज जो लोग कांग्रेस को कोसते रहते हैं उन्हें देश के निर्माण का इतिहास पढ़ना चाहिए उक्त बातें पूर्व सांसद डॉ. निर्मल खत्री ने कमला नेहरू भवन में कम्युनिस्ट (माले )नेता दिनेश सिंह अपने दर्जनों साथियों के साथ कांग्रेस में शामिल होने के उपरांत आयोजित स्वागत एवं सदस्यता समारोह में कहीं जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा ने किया एवं संचालन किया डॉक्टर खत्री ने कांग्रेस में शामिल लोगों का स्वागत करते हुए कांग्रे सदैव उनके मान-सम्मान का ख्याल रखेगी कांग्रेस में शामिल वरिष्ठ नेता दिनेश सिंह ने कहा आज देश में जो ताकत आपसी प्रेम सद्भाव को नष्ट करने में लगी है उनका मुकाबला केवल कांग्रेस पार्टी श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में कर रही है इससे प्रभावित होकर हमने अपने साथियों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की और हम अपने वरिष्ठ सहयोगी के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की और हम अपने सहयोगी से कांग्रेस को मजबूत करेंगे वह 2019 में डॉ निर्मल खत्री को लोकसभा में भेज कर ही दम लेंगे इस अवसर पर दिनेश सिंह का स्वागत मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा एआईसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह उग्रसेन मिश्रा मंसाराम यादव सुनील पाठक चेत नारायण सिंह शैलेंद्र मणि पांडे नाजिम हुसैन एस पी चैबे रामकरण बाबू उमेश उपाध्याय शालिनी पांडे जगदीश श्रीवास्तव मुस्लिम शेख मोहम्मद शरीफ हरे कृष्ण गुप्ता संजय वर्मा खुशबू कविंद्र साहनी सुरेंद्र प्रताप सिंह करन त्रिपाठी धीरेंद्र नाथ वर्मा जनार्दन मिश्रा अनूप मिश्रा ताज मोहम्मद नंदकिशोर मोहम्मद अहमद टीटू आदि मौजूद रहे।