जैविक खेती पर हुआ दो दिवसीय प्रशिक्षण
कुमारगंज। नरेंद्र देव कृषि एवम प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के प्रसार निदेशालय में कृषि विज्ञान केंद्रों के कार्यक्रम समन्वयकों व वैज्ञानिकों के लिए दो दिवसीय जैविक खेती पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जे एस संधू ने कहा कि जैविक खेती के लिए किसानों को प्रेरित करने से पहले हमारे वैज्ञानिकों को स्वयं के ज्ञान को अद्यतन करने की आवश्यकता है। कुलपति ने कहा कि प्रसार कार्यों में लिप्त वैज्ञानिकों को अत्यधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी की सहारा लेकर जैविक खेती को बढ़ावा दे रही सरकारी व ग़ैरसरकारी संस्थाओं से खुद को जोड़ कर अनुभव प्राप्त करने की जरूरत है तभी हम सही दिशा में कार्य कर सकेंगे। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के मानव संसाधन सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम के तहत आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुलपति का स्वागत करते हुए निदेशक प्रसार प्रो ए पी राव ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला। इससे पूर्व निदेशक प्रसार ने कुलपति को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका औपचारिक स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आर आर सिंहः ने किया। इस अवसर पर निदेशालय के वैज्ञानिक डॉ ए के राय, डॉ अनिल कुमार, डॉ वी पी चौधरी, डॉ पंकज कुमार समेत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कृषि विज्ञान केंद्रों के कार्यक्रम समन्वयक तथा वैज्ञानिक उपस्थित रहे।