– परीक्षा समय-सारणी शीघ्र घोषित किया जायेगा
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की बीएड एवं एमएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं अक्टूबर, 2021 माह के अंतिम सप्ताह में कराया जाना प्रस्तावित है।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के आदेशानुसार छात्रहित को देखते हुए बीएड एवं एमएड की प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में कराया जाना है। कोविड प्रोटोकॉल में परीक्षाएं कराई जायेगी। परीक्षा की समय-सारणी शीघ्र ही घोषित कर दी जायेगी।