अयोध्या। राजकीय बृजकिशोर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय में विदाई समारोह मनाया गया खुशी एवं गम का मिश्रित वातावरण था।वही छात्र-छात्राओं को अपना 5 वर्ष की पढ़ाई पूर्ण करने की खुशी थी वही दूसरी और कॉलेज छूट जाएगा इसका दुःख भी था। छात्र-छात्राओं ने कॉलेज से जुड़ी यादें साझा कि।वही कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य उपेंद्र सिंह तोमर ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वहीं डॉ माधुरी गौतम,डॉ सुशीला,डा. विकास त्रिपाठी,डॉ अंजू सिंह,डॉ. नेमा,डॉ. सचिन गोस्वामी,डॉक्टर पीएस त्रिपाठी, डॉ. आशुतोष,डॉ. अनुराग यादव, डॉ. मनोज,डॉ. वीरेंद्र,डॉ0 सौम्या रघुवंशी,डॉ. सक्सेना आदि शिक्षक उपस्थित रहे वहीं माधवी गौतम ने विदाई समारोह का आयोजन करने वाले छात्र छात्राओं को बधाई दी।
बृजकिशोर होम्योपैथिक कॉलेज में मना विदाई समारोह
11
previous post