फैजाबाद। कोतवलाी नगर क्षेत्र के अवध विवि के समीप ग्राम घोसियाना निवासी दर्जनो लोगों ने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर गांव की ओर जाने वाले बंद कराये गये आम रास्ता को खुलवाने की मांग किया।
ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम घोसियाना को जाने वाला आम रास्ता जो नक्शे में दर्ज था उसको पूर्व कुलपति ने ग्राम वासियों से समझौता करके विवि के मार्ग में मिला लिया और गांव के आम रास्ते के रूप में दूसरा रास्ता छोड़ दिया। वर्तमान कुलपति ने समझौते को दरकिनार रखते हुए गांव जाने वाले आम रास्ता को भी बंद करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जिससे ग्रामीणों को आने-जाने का मार्ग बंद हो गया है। ज्ञापन देने वालों में संतोष दूबे, बब्लू खान, अजय द्विवेदी, फारूख, शादाब, मो. अयूब, मो. रमजान, सिरताज अहमद, गुड्डू, मकसूद अहमद, रहमतउल्ला आदि शामिल थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.