समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ 4 सितम्बर को करेगी सम्मेलन
फैजाबाद। आगामी 04 सितम्बर को समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का एक दिवसीय सम्मेलन देवकाली बाईपास स्थित ताराजी रिसार्ट में होगा जिसकी तैयारी बैठक सपा कार्यालय लोहिया भवन में हुई। बैठक सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव व संचालन पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष त्रिभुवन प्रजापति ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से सम्मेलन का संयोजक विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा को बनाया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिये सभी को अलग-अलग जिम्मेदारियाँ दी जायेंगी और विधान सभा स्तर पर अलग-अलग बैठकें होगी। बैठक में मौजूद सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि पिछड़ों और अति पिछड़ों को सम्मान समाजवादी पार्टी ने ही दिया है और समाजवादी सरकार में ही सबसे ज्यादा कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में नौजवानों की बड़ी संख्या में भागीदारी होगी। बैठक में मौजूद सम्मेलन की संयोजक व विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा ने कहा कि पिछड़ों व अति पिछड़ों को भाजपा सरकार में उत्पीड़न व शोषण और हत्यायें हो रही हैं, जिससे पिछड़ों व अति पिछड़ों में भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी होगी। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि एक दिवसीय सम्मेलन में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधान परिषद सदस्य दयाराम प्रजापति, पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा, पूर्व विधायक लालता प्रसाद निषाद, पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा, अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष राम दुलार राजभर, विधान परिषद सदस्य रामजतन राजभर, सपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य पी0एन0 चैहान, पूर्व विधायक राजनारायण बिन्द, विधान परिषद सदस्य रामसुन्दर दास निषाद, पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष डाॅ0 अवधनाथ पाल व राष्ट्रीय निषाद संघ के राष्ट्रीय सचिव चैधरी लौटनराम निषाद आदि मुख्य रूप से शामिल होंगे। प्रवक्ता ने बताया कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिये सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव 27 अगस्त को मिल्कीपुर, 28 को बीकापुर, 29 को गोशाईगंज, 30 को अयोध्या व महानगर और 31 को रूदौली विधान सभा में तैयारी बैठक करेंगे। बैठक को सपा के पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद हलीम पप्पू, जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, भागीरथी तिवारी, जिला महासचिव बख्तियार खान, नगर निगम के मेयर पद की पूर्व प्रत्याशी गुलशन बिन्दू, जिला सचिव मोहम्मद असलम, पार्षद हाजी असद अहमद, सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रभारी छोटेलाल यादव, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रपाल यादव, लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव, अनुसूचित जाति/ जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ओरौनी प्रसाद पासवान, अयोध्या विधान सभा अध्यक्ष शिवबरन यादव पप्पू, गोशाईगंज अध्यक्ष सियाराम निषाद, मिल्कीपुर अध्यक्ष वेद प्रकाश यादव, मोहम्मद अपील बब्लू, संग्राम पटेल, विजय बहादुर वर्मा, राम सुन्दर यादव, राजेश पाल, संदीप यादव, जगन्नाथ पाल, राम बहादुर यादव, रक्षाराम यादव, शमशेर यादव, दिलीप यादव आदि ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिये अपने-अपने विचार रखे।