मिल्कीपुर-अयोध्या। क्षेत्र के ग्राम पंचायत सारी के अजयनगर चौराहे पर सामाजिक संस्था उम्मीद किरण सेवा संस्थान के तत्वाधान में बाबू शिव दयाल सिंह चौरसिया की जयंती एवं समाज जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अंबेडकरनगर मेडिकल कॉलेज के सीनियर रेजिडेंट चिकित्सक डॉ अशोक चौरसिया ने संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व राज्यसभा सदस्य बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया भारत में लोक अदालत के जनक थे उनकी सोच शुरू से ही वंचित समाज को अधिकार दिलाने की थी।उनका मानना था कि जब तक किसी समुदाय को महत्वपूर्ण स्थानों पर पहुंचने का मौका नहीं मिलता तब तक समाज में बदलाव नहीं हो सकता।
विशिष्ट अतिथि श्रवण कुमार चौरसिया ने कहा कि बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया अन्य पिछड़े वर्ग के सामाजिक,आर्थिक एवं राजनैतिक उत्थान के लिए गठित काका कालेलकर पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य थे। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी लाल चन्द्र चौरसिया तथा अध्यक्षता रमेश चौरसिया ने किया।
कार्यक्रम को रितेश चौरसिया अंगद,राकेश चौरसिया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र चौरसिया,त्रिलोकी नाथ पासी,जंग बहादुर चौरसिया,हरिकेश चौरसिया,गंगा प्रसाद चौरसिया,राधेश्याम,अनिल कुमार,बंशराज चौरसिया,सत्यनारायण,राम नारायन चौहान आदि ने संबोधित किया।इस अवसर पर संस्था ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चौरसिया समाज के लोगों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनोज चौरसिया,शुभम चौरसिया, आशुतोष चौरसिया आसू,दीवान चंद्र नारंग,जितेन्द्र रावत,सुनील चौरसिया,बैजनाथ कनौजिया,प्रीतम विश्वकर्मा,राजेश कुमार चौरसिया,बुधिराम चौरसिया,हरिश्चंद्र,राजेश कुमार समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।