फैजाबाद। ‘‘बोल बम का नारा तू ही एक सहारा है’’ जैसे गीतों के कर्ण प्रिय धुनों पर सैकड़ो शिव भक्त कावरियें बोल बम का नारा लगाते हुए नाका मुजफ्फरा स्थित हनुमागढ़ी से बाबा बैजनाथ धाम की यात्रा के लिए हजारों श्रधालुओं के साथ धूम-धाम से गाजे-बाजे के साथ डी0जे0 के धुन पर नाचते गाते नगर से बाबा धाम को रवाना हुए। प्रातः काल ही ‘‘बाबा कीनाराम अयोध्या धाम काँवरियां संघ, नाका फैजाबाद’’के तत्वाधान मंे कावरियों का जत्था नाका चुंगी से हनुमानगढ़ी नाका, गणेशनगर मकबरा, फतेहगंज, कसाबबाड़ा, पुलिस लाइन, सिविल लाइन, होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचकर बाबा धाम को रवाना हुए।
कावरियां संघ की इस शोभा यात्रा का नेतृत्व केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल कर रहे थे। शोभा यात्रा में मुख्य रूप से विनोद जायसवाल, प्रमोद जायसवाल, अवधेश तिवारी, प्रेम नाथ राय, केशव बिगुलर, सुप्रीत कपूर, चंचल दास, रोहिताश्व चन्द्र राजू, प्रताप जायसवाल, रोहित जायसवाल, हनी यादव, गौरव यादव, चुन्नू तिवारी, दीपक जायसवाल, मंगल यादव, मन्नी यादव, हरीश जायसवाल, नितेश जायसवाल आदि शामिल थे।
बाबा धाम को जाने वाले कावरियों में मुख्य रूप से विनोद जायसवाल, सुनील प्रजापति, किशन, गोपाल शर्मा, अनिल यादव, राहुल जायसवाल, विशेष जायसवाल, राकेश जायसवाल, शंकर, गुरूजी, बब्लू, शिवम, सुनील, गणेश, छोटू, दिलीप, कुलदीप, विक्की, साहिल, प्रदीप, संजय, लकी, जितेन्द्र, गोलू आदि प्रमुख रूप से शामिल थे । कावरियांे के इस जत्थे द्वारा बैजनाथ धाम पहंुचकर बाबा भोले नाथ को जलाभिषेक करेगंे। शोभा यात्रा में हजारों की संख्या मंे महिलाएं, बच्चे एवं श्रद्धालुगण उपस्थित रहे। शेाभा यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया जिसमें मानिकराम गुप्ता, संजय गुप्ता, गणेश मोदनवाल, अर्जुन यादव ‘सोमू’ (पार्षद), मंजीत यादव, शंकर लाल मोदनवाल आदि प्रमुख रूप से स्वागत किये । शोभा यात्रा में जगह-जगह पर भगवान शिव एवं माता पार्वती के रूप में सावंरा झाकी एण्ड ग्रुप के कलाकारों द्वारा शिव के गीतों पर आकर्षक एवं मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति भी की गई जिसने दर्शकांे का मन मोह लिया। सम्पूर्ण मार्ग में श्रद्धालूगण भक्ति एवं उत्साह में भगवान शिव के जयकारे लगाते रहे शोभा का समापन स्थानीय रेलवे स्टेशन फैजाबाद पर हुआ।
2