मिल्कीपुर। क्षेत्र के श्री दरबारी लाल विमला देवी कृष्ण कुमार महाविद्यालय एवं श्री दरबारी लाल जन सहयोगी इंटर कॉलेज कलुआमऊ के वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित अंतर्जनपदीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बाबा बैजनाथ महाविद्यालय की टीम ने जीता। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोहा। वार्षिकोत्सव मकर संक्रांति पर खिचड़ी भोज का भी आयोजन किया गया।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन रूदौली विधायक राम चंद्र यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने किया। प्रतियोगिता में अयोध्या सुल्तानपुर व अमेठी जिलों की 14 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला संत भीखादास महाविद्यालय मोहली व श्री गणेश सिंह महाविद्यालय अहरन सुवंश हरदोइया की टीम के बीच खेला गया जिसमें श्री गणेश सिंह महाविद्यालय की टीम विजई रही तथा दूसरा मुकाबला कीन्हूपुर व बाबा बैजनाथ महाविद्यालय की टीम के मध्य खेला गया जिसमें बैजनाथ महाविद्यालय की टीम ने बाजी मारी। बेस्ट ऑफ़ थ्री फाइनल मुकाबले में बाबा बैजनाथ महाविद्यालय की टीम ने श्री गणेश सिंह महाविद्यालय को 3/2से पराजित किया। विजेता उपविजेता टीमों को जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने शील्ड प्रदान की। तथा उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विमल सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। रामेंद्र चतुर्वेदी ने स्कोरर और कमेंटेटर की भूमिका का निर्वहन किया।वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनेक मनमोहक प्रेरक झांकियां प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी। उपस्थित जनसमूह ने विद्यालय के छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कृत भी किया।
दरबारी लाल शिक्षण संस्थान के प्रबंधक कृष्ण कुमार श्रीवास्तव ने अतिथियों का आभार प्रकट किया तथा श्री दरबारी लाल विमला देवी कृष्ण कुमार महाविद्यालय कलुआमऊ के प्राचार्य प्रदीप श्रीवास्तव एवं इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर संदीप श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।
इस अवसर पर राम सजीवन मिश्रा, संयुक्त व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश ओझा, डा० सर्वेश तिवारी, डॉ देवेंद्र कुमार शुक्ला, शुक्ला, दीपक कुमार श्रीवास्तव, पूर्व प्रमुख कमलेश यादव, राकेश तिवारी,स्वामी प्रसाद मिश्र, अरुण द्विवेदी, सहित भारी संख्या में अभिभावक व विद्यालय के छात्र उपस्थित रहे।
48