Breaking News

अयोध्या की चौदहकोसी व पंचकोसी परिक्रमा : प्रशासन के साथ श्रद्धालुओं की भी होगी परीक्षा

चौड़ीकरण के चलते उखडा है परिक्रमा पथ,  मण्डलायुक्त ने अफसरों के साथ की बैठक, कहा- बालू डालकर बनाया जाए सुगम पथ

अयोध्या। रामनगरी को सजाने संवारने के कार्यक्रम अभी चल रहे हैं। योजना के तहत सड़कों की चौड़ाई भी बढ़ाई जा रही है। इसी के तहत परिक्रमा मार्ग का भी चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। ऐसे में 09 नवम्बर से शुरू हो 14 कोसी परिक्रमा तक मार्ग का कार्य पूरा नहीं हो सकता। परिक्रमा पथ कई जगह उखड़ चुका है, गिट्टियां बिखरी हुई हैं जिन पर नंगे पैर परिक्रमार्थियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने मंगलवार को सम्बंधित विभागों और उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर परिक्रमा पथ को श्रद्धालुओं के लिए बालू डालकर सुगम बनाए जाने के निर्देश दिए हैं।

परिक्रमा मार्ग पर मूलभूत सुविधाओं की हो पर्याप्त व्यवस्था

मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण के कार्य गतिमान है, जिस कारण परिक्रमा मार्ग के दोनों ओर निर्माण सामाग्रियां छिटपुट स्थानों पर पड़ी हुई हैं। ऐसे में उसे तत्काल हटवाते हुए मार्ग को सुगम बनाएं। जहां गिट्टिया उखड़ी हैं वहां पर बालू डालकर परिक्रमार्थियों के नंगे पैर चलने योग्य बनाएं। प्रकाश की व्यवस्था   सुनिश्चित कराएं। गड्ढों के पास  बेरीकेटिंग भी कराएं। कमिश्नर ने कहा कि प्रभावी क्रियान्वयन को एक व्हाटसअप ग्रुप बनाएं जिस पर फोटो सहित प्रतिदिन की प्रगति पोस्ट करें। नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मोबाइल टॉयलेट, पेयजल, तथा साफ सफाई पर्याप्त होनी चाहिए। स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि पर्याप्त मेडिकल टीम, एम्बुलेंस की भी व्यवस्था रहे।

रेलवे क्रासिंगों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस के साथ रेलवे अफसर भी रहे तैनाती

पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने कहा कि परिक्रमा मार्ग पर पड़ने वाली रेलवे क्रासिंगों पर मजिस्ट्रेटव पुलिस अधिकारियों के साथ रेलवे के अधिकारियों की भी तैनाती रहे जिससे कि रेलवे से समन्वय स्थापित कर सकें जिससे परिक्रमा के दौरान श्रद्वालुओं को असुविधा न हों। उन्होंने कहा कि जिन-जिन स्थानों पर परिक्रमा मार्ग सकरे है उन स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था रहे जिससे कि लगातार एनाउंसमेंट होता रहे।

प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली परिक्रमा में उमड़ सकती है ऐतिहासिक भीड़

बैठक में डीएम चन्द्र विजय सिंह ने कहा कि भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रथम बार हो रहे परिक्रमा में ऐतिहासिक भीड़ होने की सम्भावना है। ऐसे में सभी तैयारियां पूर्ण की जाएं।  परिक्रमार्थियों को सभी सुविधाएं  उपलब्ध रहे इसकी भी व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने कहा कि परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण से सम्बंधित सभी कार्यदायी संस्था के अधिकारी भ्रमणशील रहकर सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त कराएं।
एसएसपी राजकरन नैय्यर ने परिक्रमा मेले के दौरान पुलिस  विभाग से सम्बंधित की जाने वाली व्यवस्थाओं के सम्बंध में पीपीटी के माध्यम से अवगत कराया तथा सभी ड्यूटी स्थलों पर तैनात मजिस्ट्रेट/पुलिस अफसरों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। एडीएम/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल ने परिक्रमा/कार्तिक मेला में विभिन्न विभागों द्वारा कराये जाने वाले कार्यो के बारें में बिन्दुवार विवरण प्रस्तुत किया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, जिला सूचना अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता जलनिगम, पीडब्लूडी सहित अन्य सम्बंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के पहले मण्डलायुक्त ने पुलिस महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण भी किया।

अयोध्या विधायक ने अधिकारियों के साथ परिक्रमा पथ का किया निरीक्षण

अयोध्या। चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर सभी कार्य युद्ध स्तर पर कराकर हर हाल में पूर्ण कर लिए जाए ,इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उक्त बातें नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने चौदहकोसी, पंचकोसी परिक्रमा पथों का आज एसडीएम सदर,अपर नगर आयुक्त, पीडब्लूडी विभाग के चीफ इंजीनियर, सुपरिंटेंडेंट  इंजीनियर,एक्सियन के साथ निरीक्षण के समय कही।
चौदहकोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए सुगम सरल परिक्रमा के लिए उन्होंने परिक्रमा पथ का गहनता से निरीक्षण किया साथ रहे सभी आला अधिकारियों को उन्होंने विभिन्न कार्य करने के लिए निर्देश दिया,जिस क्रम में उन्होंने बैरिकेटिंग, गड्ढों की भराई, खुली नालियों को ढकना, व सड़क को गिट्टी बालू डालकर लेबलिंग के कार्य को देखा।
उन्होंने कहा कि हर हाल में परिक्रमा के एक दिन पूर्व सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाए ताकि विश्व भर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न उठानी पड़े। उन्होंने कहा कि लाखों की संख्या में पूरे देश से परिक्रमा करने श्रद्धालु व पर्यटक आते हैं, जिनकी समुचित देखभाल और सुविधाओं के साथ परिक्रमा संपन्न करना हमारा लक्ष्य है।
14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण का भी कार्य चल रहा है उसको अब परिक्रमा तक स्थगित कर दिया गया है,अब चौड़ीकरण का कार्य परिक्रमा उपरांत कराया जाएगा। योजनाबद्ध तरीके से सभी कार्य करने होंगे,ताकि सासमय उनको पूरा किया जा सके ताकि राम लला सरकार की प्राण प्रतिष्ठा के बाद हो रही परिक्रमा सभी के लिए यादगार सिद्ध हो। उन्होंने नाका हनुमानगढ़ी से चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग होते हुए पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का भी भ्रमण कर निरीक्षण किया।
उन्होंने कार्यदाई संस्था, जल निगम, नगर निगम,पीडब्ल्यूडी को सभी कार्यों को समय से पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत हो रही इस बार की परिक्रमा में ऐतिहासिक भीड़ होने की संभावना की वजह से उन्होंने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व ट्रैफिक संबंधी योजना भी बनाने का निर्देश दिया। अधिकारियों को जगह-जगह जन सुविधाओं को सृजित करने का निर्देश दिया, जहां-जगह लगाए जाने वाले कैंपों का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता  के साथ  एसडीएम सदर विकास दूबे,अपर नगर आयुक्त शशि भूषण राय, पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर आर के सिंह, सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर ओम प्रकाश वर्मा,सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave your vote

About Next Khabar Team

Check Also

छात्र नेताओं की पुण्यतिथि पर किया कबंल वितरण

अयोध्या। सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता विनोद त्रिपाठी तथा गौरव सिंह …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.