-जयपुरिया स्कूल में हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन
अयोध्या। जयपुरिया स्कूल में आयोजित वन महोत्सव ’ एक पेड़ मां के नाम ’ कार्यक्रम के अंतर्गत नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने पौधरोपण किया। वन प्रभाग द्वारा विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में अयोध्या विधायक ने पौधरोपण कर अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने कहा कि एक पेड़ 100 पुत्रों के बराबर होता है।
पेड़ हमें जीवन के लिए जरूरी आक्सीजन, फल, छाया और औषधी प्रदान करते हैं। दुनिया भर में विकास के चलते पेड़ों का कटाव किया जा रहा है। ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि पार्कों, खाली पड़े मैदानों, घरों, कार्यालयों व आस-पास के क्षेत्रों में पौधे लगाएं ताकि पेड़ों की कमी का खामियाजा न भुगतना पड़े।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान को पूरी तन्मयता से पूरा करने की नसीहत दी और अधिक से अधिक जनता को भी इसमें सहभागी बनने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर वन विभाग के रेंजर रतेंद्र, जयपुरिया स्कूल के एमडी विशाल गुप्ता समेत अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।