अनशन समाप्त करने का किया निवेदन
फैजाबाद। पिछले तीन दिनों से रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए 1 अक्टूबर से अनशन कर रहे बड़े सरकार स्वामी परमहंस दास से मिलकर अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने अनशन समाप्त करने का निवेदन किया। अयोध्या विधायक ने महाराज जी से कहा कि अयोध्या मन्दिर का मामला सुप्रीम कोर्ट में लम्बित है। सारे साक्ष्य श्रीरामजन्मभूमि मंदिर के पक्ष में है। हम सब की अयोध्या व देश के सम्मानित परमपूज्य साधू संतों की जनभावनाएं भी है कि जल्द से जल्द अयोध्या में प्रभु श्रीराम जी का भव्य मन्दिर स्थापित हो हम आपकी भावनाओं का सम्मान करते हुए इस प्रकरण को उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी तक पहुचाएंगे साथ ही हम आपसे पुनः निवेदन करते है कि आप अपना अनशन त्याग दे। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक मिश्रा, पार्षद अनुज दास, पार्षद नन्दलाल गुप्ता, पार्षद अभय श्रीवास्तव, पार्षद प्रतिनिधि आलोक सिंह, विशम्भर नाथ त्रिपाठी, शैलेन्द्र मोहन मिश्र “छोटे”, विनोद श्रीवास्तव, आशीष मिश्रा, कमल उपाध्याय, शौमिल गुप्ता, विकास जी, संदीप वैश्य, अमल गुप्ता आदि मौजूद रहे।