सीएम योगी ने देव दीपावली पर की थी घोषणा
अयोध्या। अयोध्या प्रेस क्लब की अर्से से की जा रही मांग को पूरा करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देव दीपावली के दौरान अयोध्या मीडिया सेंटर निर्माण के लिध धन स्वीकृत करने की घोषणा करते हुए कहा था कि शीघ्र ही वह शिलान्यास करने अयोध्या आयेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा अयोध्या मीडिया सेंटर के लिए धन स्वीकृत किये जाने पर प्रेस क्लब अध्योध्या के अध्यक्ष महेन्द्र त्रिपाठी ने उनके प्रति आभार जताया है।
प्रेस क्लब अध्यक्ष ने कहा है कि अयोध्या चूंकि विश्व के पत्रकारों को समय-समय पर खींचती रही है इसलिए यहां अत्याधुनिक मीडिया सेंटर स्थापना की जरूरत महसूस की जाती थी इस सम्बन्ध में प्रेस क्लब अयोध्या ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लिखित अनुरोध किया था कि अयोध्या में मीडिया सेंटर की स्थापना की जाय उन्होंने इस मांग पर विचार कर निर्णय करने का आश्वासन दिया था। प्रदेश सरकार ने अयोध्या में मीडिया सेंटर की स्थापना के लिए धन भी स्वीकृत कर दिया है जिसकी घोषण सीएम ने कर दी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति प्रेस क्लब अयोध्या आभारी है और आशा करता है कि वह मीडिया सेंटर का शिलान्यास करने शीघ्र ही अयोध्या आयेंगे।