कई माह से वेतन से वंचित हैं कर्मचारी
फैजाबाद। जिला चिकित्सालय, श्रीराम चिकित्सालय अयोध्या व मण्डलीय चिकित्सालय दर्शननगर में कार्यरत ं स्टाॅफ नर्स, वार्ड ब्याय, एम0टी0डब्यू0, प्यून, स्वीपर आदि ने सैकड़ो की संख्या मे इकठ्ठे होकर अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के कैम्प कार्यालय पर पहुँचकर अयोध्या विधायक को विनियमतीकरण किये जाने के सम्बंध ज्ञापन सौंपा। यह सभी कर्मचारी आउट सोंर्सिग कम्पनी अवनी परिधि एनर्जी एण्ड कम्यूनिकेशन द्वारा नियुक्ति किये गये थे। आउट सोंर्सिंग स्टाफ द्वारा समय पर वेतन न मिलना, मूल वेतन का 30-40 प्रतिशत कटौती करना, ई0पी0एफ0 और ई0यस0आई0 में कटने वाले फण्ड का ब्यौरा न देना जैसी शिकायतों को नगर विधायक के समक्ष रखा गया।
सभी शिकायतों को सुनने के पश्चात् अयोध्या विधायक ने सभी समस्याओं के निस्तारण हेतु अपने स्तर से पूरा प्रयास करने का आश्वासन देते हुये कहा कि आप सभी निश्चिन्त होकर पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना कार्य करते रहे। आप सभी को किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं होने पायेगी। जो समस्याएं आप सभी ने बताई है इनके निवारण हेतु सम्बन्धित मंत्री व अधिकारियों से विचार-विमर्श कर निराकरण जल्द से जल्द करवाया जायेगा।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह, मण्डल अध्यक्ष हरिभजन गोंड, नन्द कुमार सिंह, डाॅ0 ओमप्रकाश सिंह, दिनेश मिश्रा, दीपक सिंह गब्बर, ज्ञापन देने वालो में प्रभात सिंह, चन्द्रप्रकाश शर्मा, अनामिका सिंह, विजय यादव, अमृत सिंह, विश्वास श्रीवास्तव, सवित्री मौर्या, अनुपम यादव, जयन्त, आशिफ सहित सैकड़ो की संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहें।