5
जिला अस्पताल में चल रहा इलाज‚ एक की हालत गम्भीर
फैजाबाद। थाना इनायतनगर के ग्राम पलिया माफी में एक ही परिवार के 5 सदस्य सब्जी खाने से बीमार पड़ गया जिनकी हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ परिवार के एक महिला की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। रविवार की सुबह थाना इनायतनगर के ग्राम पलिया माफी में मो.हलीम की पत्नी महरुल निशा 45, सलमान 12, सुल्तान 10, नवकिल 7 व रहीम 4 वर्ष की तबेयत अचानक खराब होने लगी। जिन्हें ग्राम प्रधान की मदद से एक निजी वाहन से सभी को जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ महरुल निशा की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। ग्राम प्रधान सन्तोष कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम को मो.हलीम का पूरा परिवार घर मे बनी आलू की सब्जी व रोटी खाया था जिसके बाद बड़े पुत्र सलमान के पेट मे अचानक तेज दर्द होने लगा जिसे शायगंज स्थित एक डॉक्टर के यहाँ दिखाया गया उसके बाद भी उसे आराम नही हुआ। और सुबह होते ही घर के बाकी सदस्यों की हालत बिगड़ने लगी। मामले की जानकारी जब ग्राम प्रधान सन्तोष को हुई तो उन्होंने निजी साधन से सभी को जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ सभी का इलाज चल रहा है। वही प्रधान का कहना है कि हलीम की पत्नी की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि सभी लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार है जिनकी हालत अब पहले से ठीक है।