in ,

पुरातन कालीन अपने वैभव को प्राप्त कर रही है अयोध्या : लल्लू सिंह

-सांसद ने कोछा सम्पर्क मार्ग से बछरामपुर गांव तक सड़क का किया शिलान्यास


अयोध्या। बीकापुर विधानसभा के कोछा सम्पर्क मार्ग से बछरामपुर गांव के मंदिर तक सड़क का शिलान्यास सांसद लल्लू सिंह ने किया। 550 मी. लम्बाई की इस सड़क की लागत 29.45 लाख रूपये है। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सांसद लल्लू सिंह ने कहा बेहतर सड़के किसी क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं में है। बेहतर परिवाहन के लिए सड़को का अच्छा होना आवश्यक है। डबल इंजन की सरकार में अयोध्या में सड़कों नवीनीकरण, सुदृढ़ीकरण व सुन्दरीकरण हो रहा है। गांवों को मुख्य मार्गो से जोड़कर बेहतर परिवाहन सुविधा प्रदान की जा रही है।

बेहतर आवागमन सुविधा होने से ग्रामीण बाजारों के व्यापार में बढ़ोत्तरी होगी। रोजगार सृजन को सम्बल मिलेगा। अयोध्या पुरातन कालीन अपने वैभव को प्राप्त कर रही है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अयोध्या का रेलवे स्टेशन, अर्न्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा, आवगमन की बेहतर सुविधाओं के साथ अयोध्या पर्यटन नगरी के रूप में विकसित की जा रही है। शहर में बन रहे नये रेलवे ओवरब्रिजों का जाल बिछाया जा रहा है। जिससे लोगों को जाम की समस्या से झुटकारा मिलेगा।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश पाण्डेय राना, ब्लाक प्रमुख दिनेश वर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा सुनील मिश्र, इन्द्र सेन सिंह, राम बहादुर निषाद, भरत श्रीवास्तव, निरंजन निषाद, शिव सहाय कन्नौजिया, लालचंद्र निषाद,रोहित निषाद सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव : भाजपा के मंत्रियों ने बैठक कर किया मंथन

What do you think?

Written by Next Khabar Team

अयोध्या के निर्माण कार्यों को समय सीमा के अन्दर करें पूरा : सीएम योगी

संपूर्ण समाधान में डीएम के ना पहुंच पाने पर मायूस हुए फरियादी