अयोध्या-फैजाबाद। शनिवार को हनुमान मंडल के बैनर तले तथा साधु संतो के मार्गदर्शन मे निकलने वाली अयोध्या धाम चैरासी कोसी परिक्रमा की तैयारी पूर्ण।परिक्रमा मे समलित होने के लिए परिक्रमार्थी पहुंचने लगे कारसेवकपुरम् मे जहां उनके ठहरने आदि की व्यवस्था की गयी है।शनिवार को ही श्रीराम महोत्सव के समापन पर महाआरती करने के उपरान्त सरयू पूजन के पश्चात परिक्रमा विधवत अपने गंतव्य की ओर रवाना होगी।
विहिप के प्रान्तीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि अवध धाम चैरासी कोसी परिक्रमा हनुमान मंडल के बैनर तले शनिवार को कारसेवक पुरम् से परिक्रमा प्रभारी सुरेन्द्र सिंह के संयोजन मे मखभूमि(मखोड़ा)के लिए प्रस्थान करेगी जहां से रविवार १ अप्रेल को प्रातः परिक्रमार्थी विधवत परिक्रमा प्रारंभ करेगे।उन्हो ने बताया परिक्रमा प्रभारी सुरेन्द्र सिंह लगातार संत धर्माचार्याे से संपर्क कर रहे है।अब तक देश के कई प्रांतो से भक्त पंहुच चुके है।जिनके निवास भोजन तथा परिचय पत्र देने की व्यवस्था कारसेवक पुरम् मे की गयी है।
उन्होने बताया शनिवार को परिक्रमा प्रस्थान से पूर्व कारसेवक पुरम् मे विहिप के केन्द्रीय सलाहकार सदस्य पुरूषोत्तम नारायण सिंह की विशेष उपस्थिति तथा महानगर के प्रमुख संत धर्माचार्याे के मार्गदर्शन मे देश भर मे हो रहे श्रीराम महोत्सव का भी अपराह्न ३.३०बजे हनुमान जयंती पर महाआरती हो कर समापन हो जायेगा। परिक्रमार्थी इस महाआरती मे समलित होने के बाद सरयू तट पहुंच कर पवित्र माता सरयू की पूजा करेगेऔर रामरथ और लगभग आधा दर्जन चार पहिया वाहनो मे अपने दैनिक उपयोग मे आने वाले वस्तुओ को रखकर मखोड़ा रवाना होंगे।