मार्च 2023 तक पूर्ण हो जाएगा अयोध्या एयरपोर्ट का निर्माण

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

मण्डलायुक्त ने की अयोध्या विजन की समीक्षा बैठक

अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में अयोध्या को एक विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित करने तथा भव्य एवं समग्र विकास योजना (अयोध्या विजन) की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आहूत की गयी। सर्वप्रथम एयरपोर्ट अर्थारिटी आफ इंडिया द्वारा निर्माणाधीन एयरपोर्ट के कार्यो की प्रगति समीक्षा करते हुये उन्होंने कहा कि सिविल कार्य के साथ साथ उड़ान हेतु लाईसेंस की प्रक्रिया भी साथ साथ प्रारम्भ की जाय, जिससे निर्माण पूर्ण होने के उपरांत तत्काल यातायात शुरू हो सकें। एयरपोर्ट अर्थारिटी द्वारा अवगत कराया गया कि 74 फीसदी कार्य पूर्ण कर लिया गया है, सभी कार्य मार्च 2023 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।

मण्डलायुक्त ने अयोध्या में निर्माणाधीन पथों यथा-भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ के प्रगति की समीक्षा करते हुये कहा कि श्रद्वालुओं के आवागमन से कोई कार्य बाधित न हो, श्रद्वालुओं हेतु आवश्यक डायवर्जन करवाकर निर्माण कार्य नियमित चलता रहे। उन्होंने समीक्षा के दौरान कहा कि अयोध्या विजन से सम्बंधित सभी अधिकारीगण प्रति सप्ताह की प्रगति की अद्यतन फोटोग्राफ प्रत्येक सोमवार तक हर हाल में डैश बोर्ड पर अपडेट करा दिया करें, जिससे समीक्षा के दौरान वास्तविक प्रगति पता चल सकें। उन्होंने कहा कि जिन-जिन कार्यदायी संस्थाओं द्वारा तय समय से अधिक समय मांगा गया है ऐसे सभी प्रोजेक्ट में बढ़े समय में कैसे काम पूरा करेंगे इसकी भी कार्ययोजना ली जाय, जिससे उनके द्वारा लिये गये समय में कार्य पूरा कराया जा सकें।

मण्डलायुक्त ने अयोध्या जनपद में निर्माणाधीन डाक बंगले की समीक्षा करते हुये कहा कि जनपद में जितने भी नवीन भवन निर्मित किये जा रहे है वे सभी बिना अच्छे आर्किटेक्ट से सलाह लेकर न बनायी जाय तथा फिनिसिंग का कार्य बेहतर ढंग से किया जाय। लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड के कार्यो की समीक्षा करते हुये उन्होंने अयोध्या बसखारी मार्ग में अधिक से अधिक सटडाउन लेकर जल्द से जल्द पेड़ो की कटाई तथा विद्युत पोल डिस्मेन्टलिंग का कार्य पूर्ण करें। सेतु निगम के कार्यो की समीक्षा में उन्होंने कहा कि जो भी रेलवे सेतु बनाये जा रहे है उनमें दोनों तरफ से कार्य प्रारम्भ करायें। बैठक में रेलवे के प्रतिनिधि अनुपस्थित रहने पर उन्होंने रेलवे के सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही के लिए पत्र भेजने के निर्देश दिये तथा मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि सेतु निगम, रेलवे के अधिकारियों के साथ अलग बैठक कर सेतु निर्माण में आ रही समस्याओं का तत्काल समाधान करें।

इसे भी पढ़े  हादसे में घायल युवक की मौत

नगर निगम के कार्यो की समीक्षा करते हुये त्वरित आर्थिक विकास योजना के अन्तर्गत नगर निगम अयोध्या में निर्माणाधीन 54 सड़कों के गुणवत्ता को सही करने के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी नितीश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (एल0ए0) प्रभाकांत अवस्थी, अयोध्या विकास प्राधिकरण सचिव सत्येन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक आर0पी0 सिंह, अपर नगर आयुक्त शशिभूषण राय सहित सम्बंधित अधिशाषी अभियन्तागण उपस्थित रहे।

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya