स्वच्छ भारत नशा मुक्त भारत बनाने का लिया संकल्प
(अशोक वर्मा)
बीकापुर। नशा मुक्ति अभियान रैली जन कल्याणकारी समिति के जिला अध्यक्ष सर्वादीन निषाद की अगुवाई में मंगलवार को लगभग 500 महिलाओं और पुरुषों ने बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दिखाई जलालपुर तिरहा से चलने वाली रैली को क्षेत्राधिकारी पुलिस बीकापुर अरविंद कुमार चैरसिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जनकल्याणकारी समित के बैनर तले आयोजित हुई नशा मुक्ति अभियान रैली तिरहा जलालपुर से चांदपुर पातूपुर हाईवे मार्ग होते हुए बीकापुर तहसील परिसर में पहुंचकर उप जिला अधिकारी विजेंद्र द्विवेदी के माध्यम से 6 सूत्रीय मांग पत्र प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को प्रेषित किया गया। मुक्ति अभियान रैली में महिलाओं और पुरुषों बच्चों के हाथों में नशा मुक्ति संबंधी कई नारे बैनर लिखें दिखाई दिए। नशा मुक्त अभियान रैली की सुरक्षा में लगे प्रभारी निरीक्षक बीकापुर राम चंद्र सरोज अपने दर्जनों सिपाहियों के साथ जलालपुर से बीकापुर तहसील परिसर तक पैदल मार्च किया। नशा मुक्ति अभियान रैली को हरी झंडी दिखाने के पहले महिलाओं पुरुषों को संबोधित करते हुए डिप्टी एसपी बीकापुर अरविंद कुमार चैरसिया ने अपने संबोधन में कहा कि जिन लोगों ने नशा मुक्ति अभियान के माध्यम से स्वच्छ भारत नशा मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया है जो पुनीत कार्य है नशा पर बोलते हैं यह भी कहा जिस परिवार में नशा करने वाले लोग हैं ऐसे परिवार तमाम बीमारियों ग्रसित रहते हैं ।उस परिवार में शिक्षा से वंचित रहने से विकास का सारा रास्ता खुद बंद कर देते हैं इस धंधे में जुड़े लोगों से अपील किया कि जो धंधा सारे विकास के रास्ते में बाधक होती है उस धंधे को त्याग देना चाहिए जिससे विकास के रास्ते खुल सके रैली के दौरान मौजूद लोगों से कहा नशा मुक्ति अभियान में यदि कोई दिक्कत आ रही है तो उसे बताएं मेरे स्तर से पूरा सहयोग दिया जाएगा। 6 सूत्रीय मांग पत्र लेने के बाद उप जिला अधिकारी बीकापुर विजेंद्र द्विवेदी ने नशा मुक्ति अभियान रैली के आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने संबोधन में कहा यह आप सबका नेक कदम है जितना सराहनीय किया जाए उतना कम है आए हुए लोगों से कहा नशा करने वाले चाहे जिस समाज के लोग हो उस परिवार में खुशहाली तभी आएगी जब ऐसे परिवार के लोग नशे को पूरी तरह से त्याग दें । उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजे गए मांग पत्र में संपूर्ण मादक पदार्थों का दिए गए लाइसेंस को उत्तर प्रदेश से शीघ्र निरस्त किया जाए गांव गांव में शिविर लगाकर लघु कुटीर उद्योग की जानकारी देते हुए बेरोजगारों को रोजगार दिलाया जाए जिससे नशा मुक्ति भारत का निर्माण हो सके नशा बंद करने वाले लोगों को होने वाली परेशानी बीमारी का इलाज सरकार मुक्त कराए पठन पाठनके समय विद्यालय परिसर मे विद्यार्थी और शिक्षकों को नशा करते पाया जाए तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई किया जाए हर न्याय पंचायत स्तर पर नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना के साथ नशे से होने वाली बीमारियों को बताने के लिए शासन की तरफ से शिविर लगाया जाए कक्षा 1 से कक्षा 12 तक की किताबों में नशा मुक्ति उस से फैलने वाली बीमारियों का पाठ शामिल करते हुए बच्चों को पढ़ा जाए । नशा मुक्ति अभियान रैली में रैथुवा जैनपुर दशरथपुर गयासुद्दीनपुुर दहलवाा तोरो माफी तरबगंज फुलवरिया भदरसा भवापुर रघुनाथ का पुरवा अयोध्या का पुरवा परसावां मोहला जलालपुर चांदपुर लालपुर बबुरिहा कौंधा फतेहपुर कैल चांदपुर रामपुर भगन बोदहरी भैरोपुर टिकरा पिपरी आदि दर्जनों ग्राम पंचायत के लोग बढ़-चढ़कर भागीदारी की नशा मुक्ति अभियान रैली में जनकल्याणकारी समित के अध्यक्ष सरवादीन निषाद शैलेंद्र राम सुरेश आसाराम जुग्गी लाल वर्मा लालमनि निषाद प्रमोद कुमार श्रीपाल राम जन्म निषाद मनजीत निषाद रामसूरत विश्वकर्मा रामसरन निषाद जानकी प्रसाद निषाद अंकित निषाद विशाल विशाल उमेश प्रसाद कपिल देव निषाद रामू निषाद रामसहाय निशान फूलचंद क्रांति रामपति कलावती मधुमति रामावती मालती कुसुम उर्मिला संदीप निषाद सुजीत निषाद राहुल निषाद सुरेंद्र कुमार शिव प्रसाद अविनाश निशान नंदलाल निषाद देव नंद वर्मा मुकेश निषाद अनिल कुमार दुर्गेश धर्मेंद्र चंद्रभान सहित सैकडोघ् पुरुष और महिलाएं मौजूद रहे।