गोसाईगंज । गोसाईगंज नगर पंचायत के तत्वावधान में स्वच्छता अभियान-2018-2019 के अंतर्गत गोसाईगंज दीक्षा जूनियर हाई स्कूल में स्वच्छता के प्रति जागरुकता नामक विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता एवं स्वच्छ भारत अभियान की सार्थकता नामक विषय पर अन्तः स्कूल स्लोगन का आयोजन किया गया। विद्यालय के कला अध्यापिका दीपमाला गुप्ता ने बताया कि बाल चित्रकारों ने अपने मन के भावों को शानदार ढंग से तुलिकाओं व रंगों के माध्यम से उकेरने का सफल प्रयास किया। इस विधा में क्लास पांचवीं की कौशिकी विश्वकर्मा को प्रथम, क्लास 8 की हर्षिता पटेल को द्वितीय व सौम्या गुप्ता क्लास 7 को तृतीय स्थान पाने में सफलता मिली। हिंदी के अध्यापक राजेश पाठक ने बताया कि आयोजक नगर पंचायत द्वारा किये गए। विषय पर चित्रकला स्लोगन-लेखन के इस प्रतियोगिता लगभग 100 बच्चों ने भाग लिया। दीक्षा जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय महत्व के इस अभियान में जिन बाल प्रतिभागियों ने स्वच्छता का सशक्त संदेश देने व जन जागरण कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की है, वे बधाई के पात्र हैं। प्रिंसिपल ने कहा कि स्वच्छता को जीवन में स्थान देने का सीधा सा मतलब है कि प्रभु को जीवन में स्थापित करना। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में दीक्षा जूनियर हाई स्कूल के प्रबंधक अरविंद अर्पण ने बच्चों के इस सुंदर प्रयास की सराहना की। इस मौके पर विद्यालय पर निमिता तिवारी ज्योति गुप्ता बिंदु जयसवाल रूपाली चौरसिया पूजा गुप्ता प्रियंका चौरसिया उपस्थित थी।
6