in

कनौसा में आर्ट एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी का शुभारम्भ

अयोध्या। कनौसा कान्वेन्ट प्राइमरी स्कूल में आर्ट एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अयोध्या नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने दीप प्रज्ज्वलन एवं फीता काटकर किया जिसमें मैनेजर मदर एलिजाबेथ, प्रिन्सिपल सिस्टर पास्कुयेला, कनौसा इण्टर कॉलेज की सिस्टर शान्ता, सिस्टर पुष्पा, सुमित्रा चतुर्वेदी, राधा श्रीवास्तव, रीना रानी सिंह, अमिता सिंह, सोफिया खान, सबीना रेनॉक्स, मोनिका वर्मा, राशि मेहरोत्रा, मृदुला विष्ट एवं नसीम बानो आदि उपस्थित थे। कनौसा कान्वेन्ट प्राइमरी स्कूल की नन्ही-मुन्नी छात्राआें ने स्वच्छता अभियान, ग्लोबल वार्मिंग, ओजोन लेयर, पर्यावरण बचाओ एवं वृक्ष लगाओं आदि ज्वलंत विषयों पर सुन्दर-सुन्दर मॉडल बनाये थे जिन्हें देखकर अभिभावक एवं अतिथिगण आश्चर्यचकित रह गये। श्पॉलिथिन के बहिष्कार से हम पर्यावरण को शुद्ध रखने के साथ-साथ जानवरों के जीवन की भी रक्षा कर सकते हैंश् विषय पर बच्चों की प्रस्तुति सराहनीय रही। कुछ मॉडलों में भारतीय संस्कारों एवं सभ्यता की झलक आकर्षित करने वाली रही। प्रकृति की तुम करो रक्षा। तभी होगी जीवन सुरक्षा।। इन सभी कार्यों में अनुष्का, इशरीना, श्रद्धा, सुहानी, गरिमा, शिखा, ख्याति एवं शची आदि छात्राओं का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि ऋषिकेश उपाध्याय ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वच्छता एवं बालिका शिक्षा में कनौसा कान्वेन्ट का नाम जनपद में ंनम्बर एक पर है। उन्होंने बच्चों से आग्रह करते हुये पॉलिथिन पर रोक लगाने पर विशेष जोर दिया। उपरोक्त जानकारी देते हुये मीडिया प्रभारी अमिता सिंह ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में शिल्पी श्रीवास्तव, स्वीटी खान, अंकिता श्रीवास्तव, नेहा शुक्ला, साक्षी श्रीवास्तव, पूजा मिश्रा, नीलम पाण्डेय, बरखा श्रीमाली, वन्दना मिश्रा, शगुफ्ता खान, किशन कुमार गुप्ता, इम्तियाज रहमान, सुजाता सिंह एवं पूर्णिमा गुप्ता आदि शिक्षक और शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

कारागार बंदी की मौत

स्वच्छता अभियान प्रतियोगिता के माध्यम से किया जागरूक