अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा विश्वविद्यालय के 24वें दीक्षांत समारोह के अभिभाषण में विश्वविद्यालय द्वारा चयनित ग्राम में किशोरियों, महिलाओं, बच्चों का एनीमिया परीक्षण कराया जाये और उससे उपचार सम्बन्धी औषधि एवं खानपान के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया जाये। आज उसी संदर्भ में विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित के निर्देशन में समाज कार्य विभाग द्वारा चांदपुर हरबंस ग्राम सचिवालय में एनीमिया परीक्षण, शुगर, रक्तचाप, प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की लंबाई व वनज परीक्षण वृहद स्तर पर कराया गया।
इसमें गांव के लोगों ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और अपना परीक्षण कराया। इसकी रिपोर्ट आगामी सप्ताह में उपलब्ध कराई जाएगी। इसके उपरांत आगामी चरण में आशा बहू और आंगनबाड़ी के सहयोग से गर्भवती महिलाओं की जाँच कराई जायेगी और उनको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जायेगा जिससे एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी से निजात मिल सके और कुलाधिपति का स्वस्थ्य माँ और स्वस्थ्य बच्चे का सपना साकार हो सके। यह कार्यक्रम दूसरे चयनित ग्रामों में भी चलाया जायेगा। जिसमे गंजा, भीखापुर, मसीनिया, उसरू इत्यादि गाँव शामिल हैं। इस शिविर में 79 लोगों में स्वास्थ्य परीक्षण कराया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पारस होम्योक्लीनिक, शिखर डाइग्नोसिस सेन्टर, विवान मुलती स्पेशलिस्ट सेंटर जैसी संस्थाओं ने अपनी सेवाएं प्रदान की। यह पूरा कार्यक्रम डॉ. विनय मिश्र, समन्वयक, समाजकार्य विभाग के संयोजन में विभाग के शिक्षकों और विद्यार्थियों के सहयोग से यथावत चलता रहेगा। इस शिविर में मुख्य रूप से डॉ. दिनेश सिंह, डॉ. प्रज्ञा, डॉ. आलोक श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान चांदपुर, हरबंस प्राथमिक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य, डॉ. विवेक, डॉ. अरुण, डॉ. शालिनी, डॉ. अमित, सुखविलास चौहान, डॉ. सौरभ श्रीवास्तव, भरत पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
अवध विश्वविद्यालय : समाज कार्य विभाग ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
5