रुदौली । शिक्षा क्षेत्र के गनौली प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को कक्षा दो के छात्र की पिटाई के मामले में पुलिस ने आरोपी अध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है ।ज्ञातव्य हो कि बीते शुक्रवार को प्राइमरी पाठशाला गनौली में अध्ययन रत कक्षा दो के छात्र दीपक पुत्र रमेश को विद्यालय में तैनात शिक्षा मित्र सरताज अहंमद ने सिर्फ इसलिए पिटाई कर के धकेल दिया कि नौनिहाल ने सही से स्कूल की सफाई नही की थी। इस दौरान छात्र दीपक के आंख व सिर में गम्भीर चोटे आई ।आनन फानन में पहुचे परिजनों को भी दबंग व बेखौफ अध्यापक द्वारा धमकी दी गई।परिजनों ने गम्भीर रूप से घायल छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूदौली में भर्ती कराया था।हालत गम्भीर होने पर छात्र को डाक्टरो ने जिला अस्प्ताल रिफर कर दिया है।पटरंगा थानाध्यक्ष सन्तोष सिंह ने बताया कि घायल छात्र के नाना हरिश्चन्द्र की तहरीर पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ 323 ,504 ,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।मामले की जांच की जा रही है।
छात्र की पिटाई मामले में आरोपी अध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
19