विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की बैक पेपर परीक्षा-2018 की परीक्षाएं 16 अक्टूबर से प्रारम्भ होकर 19 नवम्बर, 2018 तक चलेंगी
फैजाबाद। डॉ. राममनोर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो0 राम लखन सिंह के निर्देशन में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की बैक पेपर परीक्षा-2018 की परीक्षाएं 16 अक्टूबर से प्रारम्भ होकर 19 नवम्बर, 2018 तक चलेंगी। प्रो. सिंह ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप मुख्य परीक्षा की तरह इस बार भी विश्वविद्यालय नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए दृढ़ संकल्प है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की वर्ष 2018 की बैक पेपर परीक्षा सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के लिए पत्र भेज दिया गया है। प्रभारी कुलपति ने विभिन्न जिलों के केन्द्रों पर होने वाली बैक पेपर परीक्षा में महाविद्यालयों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि बैक पेपर परीक्षाएं सी0सी0टी0वी0 कैमरों के निगरानी में सम्पन्न होगी। इस सम्बन्ध में प्रो0 सिंह ने विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम में कैमरों के क्रियाशील होने के संबंध में आॅनलाइन निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
बैक पेपर परीक्षा के संबंध में परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा होने वाली बैक पेपर परीक्षा सम्बद्ध महाविद्यालयों के विभिन्न जिलों के कुल 25 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी। जिसमें अम्बेडकर नगर में 05, सुल्तानपुर 06, फैजाबाद 03, बाराबंकी 02, गोण्डा 02 बहराइच 01 बलरामपुर 01 एवं प्रतापगढ़ के 05 केन्द्रों पर परीक्षा सम्पन्न होंगी। इस परीक्षा में स्नातक एवं परास्नातक के लगभग 95 हजार परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे है।