-लम्बी कूद में ऋषभ ऋषिवर को गोल्ड व ऋषभ नेहरा ने भाला फेक में सिल्वर व हाफ मैराथन में ममता ने कांस्य पदक प्राप्त किया
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने उत्तर पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड व सिल्वर हासिल किया। के.आई.आई.टी. विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर में आयोजित लंबी कूद प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के खिलाड़ी ऋषभ ऋषिवर ने 7.72 मीटर छलांग लगाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। वहीं भाला फेंक प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के छात्र ऋषभ नेहरा ने 77.38 मीटर की दूरी पर भाला फेंक कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया। दूसरी ओर हाफ मैराथन महिला में ममता राजभर ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
खिलाडियों के शानदार प्रदर्शन पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत का प्रतिफल है कि उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा खेल सुविधाओं में बढ़ावा दिया जायेगा। इसके साथ ही विजेताओं खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा। विवि क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. जसवंत सिंह ने खिलाड़ियों के शानदार खेल प्रदर्शन पर बधाई दी। क्रीड़ा सचिव प्रो. आशीष प्रताप सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता में अभी और पदक मिलने की उम्मीद है। इन्हें खेल से जुडे़ हर संभव सुविधा मुहैया कराई जायेगी।
इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ला, मुख्य कुलानुसाशक प्रो. अजय प्रताप सिंह, कुलसचिव उमानाथ, साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह, विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र कुमार वर्मा उपाध्यक्ष डॉ.संग्राम सिंह एवं महामंत्री राना रोहित सिंह, प्रो. शैलेंद्र कुमार, डॉ.अनुराग पांडेय, प्रो. अमूल्य कुमार सिंह, डॉ.विनय कुमार सिंह,डॉ.अनिल कुमार मिश्रा, डॉ. कपिल राणा, डॉ. पूनम जोशी, डॉ. अर्जुन सिंह, डॉ. त्रिलोकी यादव, डॉ. मनीष सिंह, डॉ. मुकेश वर्मा सहित सभी खेल प्रेमियों ने खिलाडियों को बधाई दी।
क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में पत्रकारिता व बीटेक विभाग विजयी
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में अन्तर्विभागीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में गुरुवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दीक्षा भवन खेल मैदान में किया गया। अंतर विभागीय क्रिकेट महिला वर्ग के फाइनल मैच में जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग ने 6 ओवर में सात विकेट खोकर 27 रन बनाकर प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं शारीरिक शिक्षा खेल एवं योगिक विज्ञान संस्थान की पूरी टीम 6 ओवर में 23 रन पर ही आलआउट हो गई और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दूसरी ओर किक्रेट के फाइनल मैच शारीरिक शिक्षा, खेल एवं योगिक विज्ञान संस्थान और बीटेक विभाग के मध्य खेला गया।
इसमें बीटेक की टीम ने 43 रन बनाये। वहीं शारीरिक शिक्षा, खेल एवं योगिक विज्ञान संस्थान ने रनों का पीछा करते हुए 23 रन ही बनाये। इस प्रतियोगिता में बी.टेक., जनसंचार एवं पत्रकारिता, बी.कॉम., बी.एस.सी., मैनेजमेंट, बायोकेमेस्ट्री, बी.ए. तथा शारीरिक शिक्षा खेल एवं विज्ञान संस्थान सहित 8 विभागों की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के अंपायर कुमार मंगलम सिंह, धीरज, नीरज कुमार मौर्य, प्रवीण कुमार, आदेश श्रीवास्तव, अनुराग सिंह रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।