in

कोविड-19 से बचाव के लिए सक्रिय हुआ अवध विश्वविद्यालय

-टीका उत्सव अभियान को लेकर विश्वविद्यालय ने गठित की टीम

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संत कबीर सभागार में  कोविड-19 की रोकथाम के लिए भारत सरकार द्वारा वृहद टीकाकरण कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ एक आवश्यक बैठक की। बैठक में कुलपति प्रो0 सिंह ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीकाकरण के 11 अप्रैल से 14 अप्रैल, 2021 तक टीका उत्सव मनाये जाने का आह्वान किया है। इसी क्रम में कोविड टीकाकरण जागरूकता अभियान में विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं ग्रामीण अंचलों में घर घर जाकर नागरिकों को जागरूक करने एवं टीकाकरण अभियान में सहयोग प्रदान करने के साथ-साथ कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए ग्रामीणों से अपील करेंगे।
जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय ने परिसर के विभिन्न विभागों के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों के सहयोग से दर्जन भर से अधिक टीमों का गठन कर दिया है। इसके साथ ही आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक सघन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सजग किया जायेगा। गठित टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करेगी और कोविड-19 के बचाव के महत्वपूर्ण उपायों पर नागरिकों को बताया जायेगा। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय के इस अभियान से 45 वर्ष से अधिक लोगों को जागरूक कर वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित किया जायेगा। इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए शिक्षक जनमानस में वैक्सीन को लेकर लोगों में व्याप्त भ्रांतियों को दूर कर टीकाकरण अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सहयोग करे तभी इस महामारी से देश एवं समाज को सफलता मिलेगी। कुलपति ने बताया कि प्रदेश के राज्यपाल ने इस महामारी से निपटने के लिए विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों को जनजागरूकता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए निर्देशित किया है। बैठक में वित्त अधिकारी धनंजय सिंह, कुलसचिव उमानाथ, अधिष्ठाता छात्र-कल्याण प्रो0 नीलम पाठक एवं विश्वविद्यालय के आचार्य, उपाचार्य, सहायक आचार्य एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

सिंधी भाषा को संवैधानिक मान्यता दिलाने के लिए चलाया था कराची हलवा आंदोलन

निःशुल्क जल प्याऊ शिविर का हुआ शुभारंभ