नए भवन का नक्शा, टाइल्स पत्थर पेंटिंग प्लंबिंग व लेबर की भी सुविधा उपलब्ध
अयोध्या। शहर के नाका देवकाली सर्विस रोड पर साईं दाता कुटी के बगल स्थित अवध बिल्डर्स एंड बिल्डिंग मटेरियल फुटकर एवं होलसेल सप्लायर प्रतिष्ठान का उद्घाटन शनिवार को पूर्व राज्य मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने फीता काटकर किया
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रतिष्ठान के संचालक इंजीनियर प्रभात मिश्रा ने बताया की यहां भवन निर्माण का कार्य में लगने वाले सभी प्रकार के मटेरियल उचित मूल्य पर उपलब्ध है इसके साथ ही नए भवन का नक्शा टाइल्स पत्थर पेंटिंग प्लंबिंग और लेबर की भी सुविधा उचित मूल्य पर उपलब्ध है उद्घाटन अवसर पर प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर इंजीनियर प्रभात मिश्रा अभिषेक त्रिपाठी सूरज सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।