वायलिन व गायन प्रस्तुति से श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-अवध विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक संध्या का हुआ समापन

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानन्द प्रेक्षागृह में रविवार को संस्कृति मंत्रालय एवं स्पिक मैके के अन्तर्गत आजादी के अमृत महोत्सव की 75 वीं वर्षगाठ पर दो दिवसीय सांस्कृतिक संध्या का समापन हुआ। सांस्कृतिक संध्या के समापन के दिन वायलिन वादन व गायन की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा की गई।

इसमें विश्व प्रसिद्ध मंजूनाथ मैसूर के साथ एम सुमन्थ, बीएस प्रशांथ, जी गुरू प्रसन्ना, कृष्ण कुमार ने वायलिन वादन प्रस्तुत किया। इनकी प्रस्तृति पर श्रोता मंत्रमुग्ध होकर खूब तालियां बजाई एवं कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। दूसरी ओर गायन में सुप्रसिद्ध उल्लास कैसलर के साथ सुरेश तलवारकार, मिलिंद वासुदेव कुलकर्णी, ओजेश प्रताप सिंह की शानदार प्रस्तुति पर श्रोता गुनगुनाने के साथ झूमने पर मजबूर हुए। सांस्कृतिक संध्या के पहले माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल, स्पिक मैके की अध्यक्ष रश्मि मलिक, राज्यस्तरीय सलाहकर मंजुला झुनझुनवाला द्वारा कलाकारों का स्वागत अंगवस्त्रम भेटकर किया गया। सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का संचालन जेबीए एकेडमिक की छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। इस दो दिवसीय सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम को सफल बनाने में स्पिक मैके की राज्य स्तरीय सलाहकार मंजुला झुनझुनवाला, वी0के0 जोशी, प्रो0 नीलम पाठक, अनुराग वैश्य, बबीता पूरन, आशीष मिश्रा, अलीना की सराहनीय भूमिका रही।

इस सांस्कृतिक संघ्या में पंजाब भाषा विभाग के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर प्रेम भूषण गोयल, कुलसचिव उमानाथ, प्रो0 आर के सिंह, डॉ0 ए0के0 सिंह, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डॉ0 शशि सिंह, रंजना सिंह, इंजीनियर शाम्भवी एम शुक्ला, डॉ0 मधुलिका शुक्ला, अनूप कुमार सिंह, डॉ0 देशराज उपाध्याय, जया स्वरूप, ब्रह्मनंद गुप्ता, रोहित पाल सहित बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  एआई-युग के मनोदबाव का इमोशनल इंटेलिजेंस-ईआई से करें बचाव : डा. आलोक मनदर्शन

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya