आंगन में सो रहे शिक्षक पर हमलावरो ने गैता से किया प्रहार
लखनऊ ट्रामा सेन्टर में चल रहा इलाज
बीकापुर–फैजाबाद। बीकापुर कोतवाली के सीमा से सटे तारून थाना क्षेत्र अन्तर्गत स्थित ग्राम अमौनी मजरे चकिया गांव में सोती रात आंगन में सो रहे अज्ञात हमलावरो ने शिक्षक को गैता से प्रहार कर गम्भीर रूप से घायल कर डाला। चीख पुकार पर जब परिजन व पड़ोसी बचाव में दौड़े तो हमलावर छत के रास्ते दीवाल फांदकर भाग निकले। धटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक तारून सुनील कुमार सिंह, बीकापुर कोतवाली प्रभारी रामचन्द्र सरोज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहंुच गये। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी अरविन्द चैरसिया ने भी मौके पर पहुंचकर त्वारित कार्यवाही का निर्देश दिया। धायल शिक्षक सभाजीत वर्मा उम्र करीब 38 वर्ष कृषक इन्टर कालेज रामपुर भगन में कार्यरत है। हमलावरो के प्रहार से गम्भीर रूप से धायल हुये शिक्षक सभाजीत वर्मा को रात में ही उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा गया। धटना मंगलवार की रात्रि करीब 1 बजे उस समय हुई जब सभाजीत वर्मा आंगन में चारपाई पर गहरी नींद में सो रहा था। धटना के असल कारणो का पता नही चल सका है न ही अभी तक धायल अथवा उसके परिजन द्वारा पुलिस में कोई तहरीर दी गयी है। चर्चाओं के अनुसार धटन का कारण पुरानी रंजिश की चर्चा है। गम्भीर से धायल शिक्षक सभाजीत वर्मा को गहन उपचार के लिये रात में ही जिला अस्पताल भेजा गया जंहा हालत नाजुक होने की वजह से लखनऊ ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है।