फैजाबाद। जमथरा घाट के अग्नि पीड़ित परिवारों को कांग्रेसजनों द्वारा चावल,आटा,थाली व गिलास वितरित किया गया। कांग्रेस नेताओं ने कहा देवी आपदा से पीड़ित परिवारों का जिस तरह से नुकसान हुआ है ऐसे में उन्हें जितनी भी सहायता दी जाए कम है कांग्रेस जनों ने कहा आगे भी हम लोगों से जो भी बन पड़ेगा वह हम पीड़ित परिवारों के लिए अवश्य करेंगे। कांग्रेस नेताओं ने सभी समाजसेवियों,बुद्धजीवियों व पार्टियों द्वारा जो भी पीड़ित परिवारों के लिए राहत का कार्य निरंतर किया जा रहा है उन सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जनता से अपील की कि जिससे जो भी बन पड़े वह पीड़ित परिवारों के लिए अवश्य करें। इस अवसर पर अ.भा. कांग्रेस के सदस्यध्प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह,जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा,प्रदेश सचिव सुनील पाठक,एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा,पीसीसी सदस्य व प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ,जिला उपाध्यक्ष व प्रवक्ता शीतला पाठक,पीसीसी सदस्य बृजेश सिंह चैहान,पूर्व शहर अध्यक्ष जगदीश श्रीवास्तव,जिला महासचिव शैलेंद्रमणि पाण्डेय,अल्पसंख्यक महानगर अध्यक्ष मंसूर खान,महासचिव मोहम्मद दानिश जिया,पिछड़ा वर्ग विभाग अध्यक्ष मंशाराम यादव,व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष,अंकित जैन,जिला महासचिव वेद सिंह कमल,ब्लॉक अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह,प्रवीण श्रीवास्तव,वासुदेव निषाद,रंजीत सोनकर,विजय यादव,लालजी गुप्ता,वीरेंद्र सैनी आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।
0
Share
0
FacebookTwitterPinterestLinkedinTumblrVKOdnoklassnikiRedditStumbleuponWhatsappTelegramLINECopy LinkPocketSkypeViberEmail