फैजाबाद। विश्व हिन्दू परिषद के क्रान्तिकारी शलाका पुरूष व राम जन्म भूमि आंदोलन के महा नायक स्वर्गीय अशोक सिंघल जी की 92 वीं जयन्ती पर उन्हंे याद करते हुए डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क मे भाजपा नगर के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दिनेश जायसवाल ने कहा कि अविवाहित रहकर हिन्दू समाज को एक सूत्र मे पिरोने के लिए आजीवन प्रयासरत रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के नगर अध्यक्ष सुधीर नाग सिद्धू ने कहा कि राम जन्म भूमि के लिए उन्होने अपना सारा जीवन न्यौछावर कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा नगर उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा नगर मंत्री ओम मोटवानी, भाजपा नेता प्रमोद मौर्या, वरिष्ठ अधिवक्ता अजय रस्तोगी, सौरभ लखमानी सहित आदि लोग मौजूद रहे।
92वीं जयन्ती पर श्रद्धापूर्वक याद किये गये अशोक सिंघल
10