दस-दस मिनट क्रमवार दूसरे मरीजों को दी जा रही आक्सीजन
अयोध्या। कोरोना की दूसरी लहर में जिला चिकित्सालय में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या से यहां की व्यवस्था चरमरा गई है। एक तरफ जहां मरीजों के तीमारदार दया विनती करके अपने मरीजों के लिए ऑक्सीजन की मांग कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बहुत से मरीजों को व्यक्तिगत रूप से उनके परिजन ऑक्सीजन उपलब्ध करा रहे हैं। जिला चिकित्सालय की व्यवस्था इस तरह चरमराई हुई है कि गंभीर मरीजों को भी लगातार ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो पा रही है उन्हें 10-10 मिनट देने के बाद क्रमवार दूसरे मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है। जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. चंद्रभूषण मणि त्रिपाठी का कहना है कि चिकित्सालय में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में है लेकिन इन दिनों बढ़ते संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए सभी को एक साथ ऑक्सीजन देना संभव नहीं हो पा रहा है जिसके चलते क्रमवार 10-10 मिनट के बाद बदल बदल कर मरीजों को ऑक्सीजन दिया जा रहा है जिससे उनकी जान बचाई जा सके।