in ,

आरोग्य भारती ने मनाया ज्ञान संविधान और बलिदान की तिरंगी प्रेरणा का बासन्त्योत्सव

-साकेत निलयम में हुआ प्रतिभा सम्मान एवं सेवा संकल्प का आयोजन

अयोध्या।आरोग्य भारती अवध प्रान्त अयोध्या के तत्वाधान में साकेत निलयम देवकाली में ज्ञान, संविधान और बलिदान की तिरंगी प्रेरणा में बासन्त्योत्सव का द्विदिवसीय आयोजन किया गया। जिसमे गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के बाद सायंकाल प्रतिभा सम्मान एवं सेवा संकल्प समारोह का आयोजन किया गया।

शुभारंभ कार्यालय प्रमुख कृष्णचन्द्र, आरोग्य भारती के अवध प्रान्त सह सचिव डॉ उपेंद्र मणि त्रिपाठी, जिला संयोजक डॉ आनंद उपाध्याय जिला सचिव डॉ पंकज श्रीवास्तव द्वारा भारतमाता, सरस्वती, एवं देव धनवंतरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन व धन्वंतरि स्तवन से हुआ। विषय प्रवर्तन करते हुए डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी ने कहा तिरंगे ध्वज के चार रंगों की तरह यह आयोजन भी चार अद्भुत संयोग ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के प्राकट्योत्सव बसंत पंचमी, गणतंत्र दिवस , वीर हकीकत राय के बलिदान दिवस व सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की जयंती के रंग समेटे हुए है।रावी नदी के तट पर 31 दिसम्बर 1929 को पूर्ण स्वराज्य के लक्ष्य व 26 जनवरी 1930 को अपना संविधान लागू करने की शपथ जब स्वतंत्रता के बाद 1950 में। संविधान को लागू करने की स्थिति में आई तो पुनः 26 जनवरी को ही चुना गया जिससे हम अपने संवैधानिक अधिकारों को प्राप्त करने में दिए गए बलिदानों को नमन भी करते रहे और उनसे प्रेरणा भी प्राप्त करते रहें।

कार्यक्रम में संगठन सचिव अयोध्या डॉ पंकज श्रीवास्तव के संयोजन में आरोग्य भारती से जुड़ी आयुर्वेद उपचारिका परीक्षा 2022 में 88.9 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान आने वाली छात्रा रुचि सिंह को आयुर्वेद भूषण एवं आयुर्वेद रत्न पुरस्कार के रूप में रु 5, 001 का चेक प्रदान किया गया।साथ ही रेनू यादव को 82.1 प्रतिशत , प्रतिभा राजवंशी को 82.2 प्रतिशत प्रियांशी शर्मा को 82.8 प्रतिशत एवं नीतू सिंह को 82.8 प्रतिशत अंक मिलने पर आयुर्वेद रत्न पुरस्कार के रुप में रुपए 1001 का चेक प्रदान किया गया।ये सभी अयोध्या जनपद के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान झुनझुनवाला इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज की छात्राएं हैं।

कलश संस्थानम् की संचालिका अंशु श्रीवास्तव सेवा भारती की डॉ आभा सिंह वरिष्ठ अध्यापिका शकुंतला मलिक द्वारा सभी पुरस्कृत छात्राओं को अंग वस्त्र एवं मेडल धारण करवाया। मुख्य अतिथि कृष्णचन्द्र ने छात्राओं को सेवा संकल्प दिलाया।जिला संयोजक डॉ आनंद उपाध्याय ने उपस्थित अभिभावको चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर धर्मेंद्र श्रीवास्तव ,सेवा भारती के डॉक्टर प्रेम चंद्र पांडेय एवं प्रबंध संपादक अनुभव गुप्त, राधेश्याम, पूर्णिमा शर्मा, आदर्श यादव एवं रोहित सिंह, अनुदेशक सरोज यादव, डॉ आभा सिंह, आदि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  तुलसी स्मारक भवन का 19 करोड़ की लागत से किया जा रहा जीर्णोद्धार

What do you think?

Written by Next Khabar Team

समाज में जहर का काम कर रही आउटसोर्सिंग व्यवस्था : विनीत श्रीवास्तव

हेल्मेट नहीं तो पेट्रोल नहीं की मुहिम की शुरुआत