बदमाशों के पास से रिवाल्वर, पिस्टल व दो तमंचा तथा जिंदा कारतूस बरामद
फैजाबाद। धर्म नगरी अयोध्या के कजियाना मोहल्ला निवासी डा. सलीम की हत्या के इरादे से एकत्र चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। पकड़े गये अभियुक्तों के पास से एक रिवाल्वर, चार जिन्दा कारतूस, एक मिस 32 बोर कारतूस, एक पिस्टल, एक जिन्दा कारतूस 9 एमएम, 303 बोर का तमंचा, दो जिन्दा करतूस और 315 बोर का तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक नगर अनिल सिंह सियोदिया ने पत्रकार वार्ता के दौरान दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की गुरूवार को कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के कजियाना मोहल्ला में डा. सलीम की हत्या के इरादे से चार बदमाश इकट्ठा हुए हैं पुलिस ने घेराबंदी करके चारो बदमाशों तौरिक अहमद उर्फ तनवीर पुत्र मुजीब अली निवासी कजियाना, शोएब अख्तर उर्फ शेरा पुत्र मो. अख्तर निवासी सहनवा कोतवाली अयोध्या, मनोज कुमार तिवारी पुत्र स्व. करूणेन्द्र तिवारी निवासी दुराही कुंआ अयोध्या और मो. आमिर उर्फ अमिरूद्दीन पुत्र सकावत अली निवासी मक्खापुर कोतवाली अयोध्या को गिरफ्तार किया गया है। चारो अभियुक्तों के विरूद्ध आईपीसी की धारा 32, 307, 504 व आम्र्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत अलग-अलग मुकदमा कायम कर जेल भेजा जा रहा है। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में कोतवाली अयोध्या के प्रभारी निरीक्षक जगदीश उपाध्याय, उप निरीक्षक राजेश सिंह, उप निरीक्षक बृजेश यादव, आरक्षीगण राहुल कुमार, लव कुमार, राज कुमार यादव, रजनीश कुमार शामिल थे।