in

देश में मुफ्त दवाई, पढा़ई शहीदों का था अरमान : सूर्यकांत पाण्डेय

“शहीदों के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएगे” अभियान का दूसरा दिन

अयोध्या। अशफ़ाक़ उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने कहा कि देश में मुफ्त दवाई, पढा़ई शहीदों का अरमान था। सरकारों ने दवाई पढा़ई निजी क्षेत्र को सौंप कर शहीदों के सपनों को ध्वस्त कर दिया। संस्थान द्वारा चलाए जा रहे “शहीदों के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएगे“ अभियान के दूसरे दिन साकेत महाविद्यालय के छात्र संघ भवन में छात्रों से संवाद के दौरान यह विचार व्यक्त किया।
छात्र नेता विनीत कुमार कनौजिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्र नेता संतोष वर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि शिक्षित, स्वस्थ और संगठित होकर शहीदों के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाया जा सकता है। उपस्थित छात्रों ने एकजुट होकर संस्थान का सहयोग और समर्थन का संकल्प लिया। छात्रों द्वारा पूंछे गए सवालों का जबाब भी दिया गया। संवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमन गुप्ता, मो अजहर, विशाल गुप्ता, अनिल सोनकर, अमीर हमजा, रंजीत सोनकर, मिथिलेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए।

इसे भी पढ़े  भारतीय सेना से प्रेरित होकर देश की रक्षा का ले संकल्पः प्रो. प्रतिभा गोयल

What do you think?

Written by Next Khabar Team

छोटी देवकाली मंदिर से चोरी मुकुट बरामद, आरोपी गिरफ्तार

सड़कों के निर्माण से विकास को मिलेगी गति : लल्लू सिंह