विकास भवन पीआरडी दफ्तर में आवेदकों ने जमकर काटा हंगामा

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

निःशुल्क मिलने वाले फार्म का दो-दो सौ में दलालो के माध्यम से बेंचवाने का लगाया आरोप, महानिदेशालय के निर्देश पर स्थगित हुई भर्ती प्रक्रिया

अयोध्या। प्रांतीय रक्षक दल में आई भर्ती के आवेदकों ने शुक्रवार को फार्म के नाम पर दो दो सौ रुपये की अवैध वसूली और कुछ ही देर में फार्म न जमा करने को लेकर विकास भवन पर जनकर हंगामा काटा। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सिविल लाइन चौकी इंचार्ज ने अभ्यर्थियों को समझा-बुझाकर वापस किया। हालाकि विभागीय आदेश के चलते अग्रिम आदेश तक भर्ती स्थगित कर दी गयी है।

बात दे कि प्रदेश सरकार ने प्रांतीय रक्षक दल में पीआरडी जवानों की भर्ती की अधिसूचना जारी किया था। जिसमें फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 26 जनवरी बताई गई थी। लेकिन शुक्रवार को जब दूर दराज के हजारों आवेदक विकास भवन पहुंचे तो पहले तो उनसे फार्म के नाम पर एक व्यक्ति जो खुद को विभाग का चपरासी बता रहा था प्रति फार्म 200 रुपये की मांग किया। कुछ लोगो ने फार्म लिया भी लेकिन जब कुछ लोग फार्म जमा करने ऊपर तीसरी मंजिल पर विभाग के दफ्तर पहुंचे तो बताया गया कि फार्म की अंतिम तिथि 20 जनवरी थी जोकि समाप्त हो चुकी है।

लखनऊ से मौखिक आदेश मिला है कि फार्म अब जमा नही होगा। यह सुनते ही आवेदकों ने हंगामा शुरू कर दिया। पत्रकारो के साथ पुलिस के विकास भवन पहुंचने के बाद विभाग ने कुछ देर बाद भर्ती के स्थगित होने की सूचना चस्पा किया तब जाकर आवेदकों का हंगामा शांत हुआ।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर उपचुनाव : नहीं लगेगी जिले की पुलिस

दलालो से सावधानी रहने की पहले ही दे दी गयी थी सूचना : अंकिता श्रीवास्तव


-जिला पीआरडी विभाग की बीई अंकिता श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे ऑफिस में किसी से फार्म के नाम पर पैसा नही लिया गया है। हमने शुरू में ही दलालो से सावधान रहने की बात कह दी थी। अगर किसी ने पैसा लिया या दिया तो ये मामला पुलिस देखगी।विभागीय कर्मचारी होगा तो हम आवश्यक कार्यवाही करेंगे।भर्ती अभी पूरी तरह स्थगित नही की गई है। महानिदेशालय का जैसा आदेश मिला है उसी के अनुसार सूचना दी जा रही है। दलालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya