in

अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई पति-पत्नी की दर्दनाक मौत

वाराणसी में रह रहे पुत्र से मिलकर लौट रहे थे दम्पत्ति

बीकापुर। शुक्रवार की सुबह हाइवे पर अचानक हुई भीषण कार दुर्घटना में कार पर सवार दवा व्यवसायी दम्पत्ति की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। हादसा सुबह करीब 07ः30 बजे बीकापुर कोतवाली के दक्षिण करहिया गॉव के सामने उस समय हुआ जब बेकाबू गति से दौड रही कार अचानक अनियंत्रित होकर सडक के किनारे महुआ के पेड से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखचे उड गये। मृतकों में पंकज धमन उम्र करीब 50 वर्ष व उनकी पत्नी श्रीमती विभा धमन उम्र करीब 45 वर्ष निवासी आदर्श पुरम कालोनी देवकाली अयोध्या के नाम शामिल है। घटना की सूचना पर मौके पर पहूंची कोतवाली पुलिस टीम ने स्थानीय लोगो के सहयोग से कार में फसे धमन दम्पत्ति को बाहर निकालकर बीकापुर सीएचसी ले आये जहां चिकित्सक ने मेडिकल परीक्षण के बाद धमन दम्पत्ति को मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब 07ः30 बजे जब गॉव के लोग अपने खेतों की तरफ निकले थे। सुल्तानपुर से फैजाबाद की दिशा को जा रही बेकाबू कार अचानक अनियंत्रित होकर सडक के किनारे विशालकाय पेड़ से जा टकराई। जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर लोग मौके पर जा पहुचे। तत्काल पुलिस और एम्बुलेन्स को सूचना दी। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और एम्बुलेन्स मौके पर पहुच गई। पुलिस ने लोगो के सहयोग से धमन दम्पत्ति को किसी तरह क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला और सीएचसी भेजवाया। जहां उन्हे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि मृतक दम्पत्ति कार से ननिहाल मे रहकर पढाई कर रहे बनारस में अपने बेटे से मिलकर घर वापस देवकाली लौट रहे थे कि रास्ते में यह भयानक हादसा हो गया।
मृत्यु की सूचना पाते ही खत्री सभा अध्यक्ष संजय महेन्द्रा ने तत्काल खत्री सभा के पदाधिकारियों को उनके घर भेजा तथा घर वालों को धैर्य रखने की बात कही। मृतक के पिता स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया फैजाबाद के रिटायर्ड अधिकारी रह चुके हैं तथा छोटे भाई की दवा की दुकान रिकाबगंज में है। इस दर्दनाक दुर्घटना पर चिन्ता प्रकट करते हुए खत्री सभा अध्यक्ष संजय महेन्द्रा, महामंत्री रवि मेहरोत्रा, निखिल टण्डन, सचिन सरीन ने परिवार को समझाने-बुझाने का प्रयास करते रहे तथा मृत्यु आत्मा के प्रति दुःख प्रकट किया।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

Comments are closed.To enable, click "Edit Post" page on top WP admin bar, find "Discussion" metabox and check "Allow comments" in it.

162 Comments

समरसता कुम्भ सांस्कृतिक व पौराणिक महत्ता का प्रतीक : रमापति शास्त्री

एक साल पूरा होने पर अयोध्या मेयर ने गिनाई उपलब्धियां