-स्वस्थ शरीर में ही होता है स्वस्थ मन का निवास : डॉ. अभय कुमार सिंह
अयोध्या। का.सु. साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारम्भ के साथ वार्षिक युवा महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन हुआ। महाविद्यालय के संगीत विभाग की अध्यक्षा डॉ. सुरभि पाल के निर्देशन में सरस्वती वन्दना और महाविद्यालय गीत के बाद प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह ने अतिथियों का परिचय व स्वागत करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है। स्वस्थ नागरिक ही देश की तरक़्क़ी में सहायता कर सकते हैं। स्वस्थ शरीर के लिए खेल बहुत ही आवश्यक है। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एथलीट लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रो. तृप्ति सिंह ने कहा कि खिलाड़ी केवल सम्मान का भूखा होता है। खिलाड़ी की सफलता का मूल आधार उसका जुनून होता है। ज़िन्दगी में उतार चढ़ाव तो आते ही रहते हैं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्रबन्धतन्त्र के अध्यक्ष दीप कृष्ण वर्मा ने किया। उद्घाटन समारोह में अध्यक्ष कीड़ा परिषद डॉ. अमूल्य कुमार सिंह, सचिव डॉ. पूनम जोशी, उपसचिव डॉ. आशीष प्रताप सिंह, सदस्यगण डॉ. विनय कुमार सिंह, डॉ० उमापति, डॉ. नागेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. प्रतिभा सिंह, छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. बीडी द्विवेदी आदि मौजूद थे। समारोह का संचालन डॉ. मिर्ज़ा शहाब शाह ने किया।
प्रतियोगिता के प्रथम दिन जहाँ छात्रों की 800 मीटर और 1500 मीटर दौड़ प्रतिस्पर्धा आयोजित हुई, वहीं छात्राओं की 100 मीटर, 200 मीटर, 800 मीटर और 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्रों की 800 मीटर दौड़ में मोहित यादव ने प्रथम, अभय यादव ने द्वितीय और फूलचन्द सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रों की 1500 मीटर दौड़ में अभिषेक यादव प्रथम, शैलेंद्र भद्र द्वितीय और रोहित मिश्रा तृतीय रहे। छात्राओं की 100 मीटर दौड़ प्रतिस्पर्धा में अन्नपूर्णिमा तिवारी प्रथम, अंकिता सिंह द्वितीय तथा रंजना यादव तृतीय स्थान पर रहीं। छात्राओं की 200 मीटर दौड़ में अन्नपूर्णिमा तिवारी प्रथम, अनीता निषाद द्वितीय तथा पूनम यादव तृतीय स्थान पर रहीं। छात्राओं की 800 मीटर दौड़ में भी अन्नपूर्णिमा तिवारी ने प्रथम स्थान, अंजनी देशमुख ने द्वितीय व श्रेया मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।छात्राओं की 15 00 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अंजनी देशमुख प्रथम, प्रीति वर्मा द्वितीय तथा रानू वर्मा तृतीय रहीं।
दूसरी ओर युवा महोत्सव के बैनर तले ही देशगीत , पोस्टर तथा भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।उल्लेखनीय है कि इन सभी प्रतियोगिताओं का थीम आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में चल रही ’आजादी का अमृत महोत्सव’ था। ’आजादी का अमृत महोत्सवः उपलब्धियां और चुनौतियाँ’ विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में जहाँ दिव्या शुक्ला प्रथम, अभिषेक श्रीवास्तव द्वितीय तथा आर्यन सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं साक्षी अग्रहरी को सांत्वना पुरस्कार से सन्तोष करना पड़ा। इसी प्रकार देशगीत प्रतियोगिता में सुनील कुमार प्रथम, विभोर शुक्ला द्वितीय, एकता मझवार तृतीय तथा ओजस्वी गुप्ता को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। पोस्टर प्रतियोगिता में जहाँ रितिक कुमार प्रजापति प्रथम, युक्ति श्रीवास्तव द्वितीय तथा आंचल मौर्या तृतीय स्थान पर रही वहीं रेनू कुमारी को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ पुरस्कार वितरण कल अपराह्न 1ः30 बजे महाविद्यालय के राजा जगदम्बिका प्रताप नारायण सभागार में होगा।