रुदौली । महिला आंगनवाडी कर्मचारी संघ उ0प्र0 के आवाहन पर बुधवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय रुदौली पर ब्लाक की समस्त आंगनवाडी कार्यकत्रियो व सहायिकाओ ने अपनी मांगो को लेकर नारे बाजी करते हुए एक दिवसीय धरना दिया। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष शशि किरन श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा सरकार एक तरफ महिला उत्थान की बात करती है दूसरी तरफ महिलाओ के उत्थान मे लगी आंगनवाडी कार्यकत्रियो का कोई पुरुषाहाल नही हे। उन्होने कहा कि तीन माह का मानदेय अभी तक नही मिला है। केन्द्र सरकार की बढोत्तरी का मानदेय भी अभी तक किसी भी आंगनवाडी कार्यकत्रियां खाते मे नही आया है ंउन्होने सरकार से मांग की है कि भाजपा की सरकार ने मानदेय बढाने का वादा किया था लेकिन कई बार धरना प्रदर्शन के बाद भी सरकान के कान पर जूं नही रेगी है यदि हमारी मांगो पर सरकार ने जल्द सुनवाई नही की तो जल्द ही राजधानी मे हमारा विशाल अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इस मौके पर उपाध्यक्ष पूनम मिश्रा, अशोक कुमारी सिह, किरनबाला श्रीवास्तव, अनीसा भारती, कुसुमलता, कान्ती देवी, मिथलेश, सरिता पाण्डेय, आशा सिंह, अनीता श्रीवास्तव, नीता जायसवाल, मसर्रत जहां,संरक्षक शिवबरदान वर्मा, लालचन्द गुप्ता, राम रतन यादव, धर्मेन्द्र मिश्रा, अनिल यादव, सहित सैकडो की संख्या मे आंगनवाडी कार्यकत्रियां मौजूद रही।
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …