सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के साथ की बैठक
अयोध्या। बीकापुर विधानसभा के पहुंपी बूथ पर कमल ज्योति अभियान के तहत दीप प्रज्जवलन के उपरान्त प्रभारी मंत्री सतीश महाना व प्रदेश उपाध्यक्ष व अवध क्षेत्र के प्रभारी जेपीएस राठौर सर्किट हाउस पहुंचे। जहां उन्होने आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक की। इससे पूर्व सर्किट हाउस पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने स्वागत किया।
प्रभारी मंत्री सतीश महाना कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की है। चुनावी माहौल चल रहा है। जिसके तहत परिवेश बनाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओ के कंधों पर है। लगातार चल रहे कार्यक्रमों की सफलता व जनसमर्थन दर्शाता है कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को लेकर जनता में उत्साह का माहौल है। जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल व महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव से सम्पन्न हुए कार्यक्रमों की समीक्षा की। तथा 28 फरवरी को प्रधानमंत्री का सम्बोधन तथा 2 मार्च को बाईक रैली को एतिहासिक बनाने का निर्देश दिया। जिसकी तैयारियों की जानकरी पदाधिकारियों ने प्रभारी मंत्री को दी। इस अवसर पर महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायकों मेंं वेद प्रकाश गुप्ता, रामचन्दर यादव, इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू, शोभा सिंह चौहान तथा जिला प्रभारी शेष नारायन मिश्रा, लोकसभा संयोजक डा बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, डा अमित सिंह, संजीव सिंह, परमानंद मिश्रा मौजूद रहे। स्वागत करने वालों में अभिषेक मिश्रा, अभय सिंह, इं रणवीर सिंह, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, दिवाकर सिंह, राजेश सिंह, विद्याकांत द्विवेदी, शैलेन्दर कोरी, तिलकराम मौर्या, मौजूद रहे।