मसौधा ब्लाक के सरियावां बूथ पर कमल ज्योति अभियान के तहत जलाये गये दीपक
अयोध्या। कमल ज्योति अभियान के तहत दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम के तहत भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व अवध क्षेत्र के प्रभारी जेपीएस राठौर व सांसद लल्लू सिंह ने मसौधा ब्लाक के सरियावां बूथ में शिरकत की। लाभार्थियों के साथ दीप प्रज्जवलन के उपरान्त जेपीएस राठौर ने कहा कि योजनाओं के श्रखंलाओं के माध्यम से गरीबों के जीवन स्तर को विकसित करने का प्रयास किया गया है।
उन्होने कहा कि पिछली सरकारों में गैस व गैस कनेक्शन के लिए लाईन लगती थी। जनप्रतिनिधियां से लोग सिफारिश कराते थे। परन्तु इस सरकार में गैस कनेक्शन न सिर्फ आसानी से बल्कि गरीबो के मुफ्त में मिल रहे है। गरीबों के चूल्हें रोटी बना रही मां की आंखों में धुए से आंसू निकला करते थे। इन आसुओं को दूर करने का काम सरकार ने किया। 6 करोड़ गैस कनेक्शन बांटे गये। गरीबों का सपना पक्के मकान में रहने का होता था। उनके इस सपने को सच करने का काम सरकार ने किया। गरीबों को घर मुफ्त में दिया गया। उसमें बिजली का कनेक्शन व शौचालय भी फ्री में दिया गया। कुछ गरीबों का राशन चोरी कर लिया करते थे। उनके उपर लगातार कारवाई हो रही है। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अब इलाज के अभाव में किसी गरीब को भटकना नहीं पड़ेगा। सरकार ने गरीबों के इलाज के लिए पांच लाख तक की व्यवस्था कर दी है। किसानों को फसल बोने के समय खाद तथा बीच खरीदने के लिए आर्थिक व्यवस्था भी की गयी है। मजदूरों के हितों के ध्यान रखते हुए कई योजनाओं की शुरुवात की गयी है। जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने कहा कि सरकार ने किसानों, मजदूरों के जीवन शैली में विकास करके व्यापारियों व उद्यमियों को बेहतर परिपवेश देने का काम किया है। इस अवसर पर पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी, ब्रहमानंद शुक्ला, ओम प्रकाश सिंह, इंजीनियर रणवीर सिंह, वीरसेन सिंह काका, आदि प्रमुख थे। मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि रामनगर, देवकाली, अयोध्या राजसदन, पूरा, मया, तारुन, बीकापुर, चौरे बाजार, मिल्कीपुर, कुमारगंज, अमानीगंज, रुदौली, मवई, सोहावल आदि मण्डलों के सभी बूथों पर पदाधिकारियों ने दीपक जलाये।