फैजाबाद। उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष अमृत राजपाल को मध्यप्रदेश में होने वाले चुनाव के लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।श्री राजपाल को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विधानसभा चुनाव में मैहर के अमरपाटन का प्रभारी नियुक्त किया है। श्री राजपाल मध्य प्रदेश चुनाव में अपनी भूमिका का निर्वहन करने के लिए आज अपनी टीम के साथ वहां रवाना हो गए ।उनके साथ समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इंद्रपाल यादव भी गए हैं। 14 नवम्बर से 26 नवम्बर तक मध्य प्रदेश में चुनावों में पार्टी के नेता अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। अमृत राजपाल के साथ में सिंधी समाज के प्रमुख नवीन कुमार चावला,शशि प्रकाश, जुगल करम चंदानी,मानस रामानी आदि प्रमुख नेता रहेंगे। सपा प्रवक्ता चैधरी बलराम यादव ने बताया कि श्री राजपाल को पार्टी हाईकमान ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी देकर अयोध्या जिले का मान बढ़ाया है मध्य प्रदेश चुनाव में श्री राजपाल को यह जिम्मेदारी दिए जाने से पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है ।
मैहर के अमरपाटन प्रभारी बनाये गये अमृत राजपाल
3
previous post