– लोगों ने केक काटकर एवं मिठाई बांटकर मनाई खुशियां
मिल्कीपुर।तहसील मिल्कीपुर के प्रगाश का पुरवा गांव में हर्षोल्लास के साथ अंबेडकर जयंती मनाई गई।गांव के निवासी जग प्रसाद एवं नीतीश सिद्धार्थ की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत किया गया।इसके बाद अतिथि के रुप में पधारे वकार अहमद,राम प्रगट,राम तीरथ रावत,कमल कुमार व बलराम यादव आदि ने केक काटकर बाबा साहेब का जन्मदिन मनाया।केक काटने के अवसर पर गांव की महिलाओं ने सोहर गीत गाकर जन्मदिन की खुशियां मनाई।
अंबेडकर जयंती के मौके पर दर्जनों वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर एक मानव ही नहीं महामानव थे उन्होंने देश का संविधान बना कर देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है। उनके बताए रास्ते और बनाए संविधान पर चलकर ही देश का वर्तमान और भविष्य सुरक्षित रह सकता है।वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब का कहना था कि वंचित और शोषित समाज तभी अपना अधिकार पा सकता है जब वह शिक्षित होगा इसलिए उन्होंने कहा था कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वही दहाड़ेगा।इसलिए लोगों से अपील किया कि आप लोग एक रोटी कम खाइए मगर अपने बच्चों को जरूर पढ़ाइए।
कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण के साथ साथ सभी आगंतुकों के लिए भोजन की व्यवस्था किया गया।कार्यक्रम का संचालन रामप्रगट रावत तथा अध्यक्षता जग प्रसाद ने किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नीतीश सिद्धार्थ,दिवाकर, प्रशांत,दीपक,श्रीराम,शंकरलाल, झगरू राम,चंदन,नंदन,बन्दे,राजन, राम प्रसाद,शिव प्रसाद, राजेश, राजेंद्र, रूगे, दीनानाथ,साहिबदीन,अमन,अजीत,रामराज, रवि बौद्ध,छोटेलाल,रंजीत,रज्जू, अर्जुन सिद्धार्थ,बदल,विकास समेत सैकड़ों की संख्या में भारतरत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के समर्थक मौजूद रहे।