-सपा एमएलसी हीरालाल यादव ने सदन में उठाया सवाल
अयोध्या। विधान परिषद सदस्य हीरालाल यादव ने प्रदेश सरकार पर पंचायती राज व्यवस्था के दुरुपयोग किए जाने का आरोप लगाया है । सदन में उठाए गए प्रश्न के अंतर्गत श्री यादव ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में यह प्रावधान है कि जनता द्वारा निर्वाचित ग्राम प्रधान ब्लाक प्रमुख तथा अध्यक्ष जिला पंचायत का कार्यकाल समाप्त हो जाता है तो ऐसी स्थिति में ग्राम प्रधानों ब्लाक प्रमुखों एवं अध्यक्ष जिला पंचायतों को ही प्रभारी बना दिया जाता है किंतु वर्तमान सरकार द्वारा अधिकारों का हनन करते हुए नौकरशाही को प्रशासक बनाकर उनके हाथ में सत्ता की बागडोर सौंप दी गई है। उन्होंने कहा कि नौकरशाही को प्रशासक बना देने से राजनैतिक द्वेशवश ग्राम प्रधानों ब्लाक प्रमुखों एवं जिला पंचायतों के अध्यक्षों की जांचें करवाई जा रही हैं और जनप्रतिनिधियों को अपमानित किया जा रहा है, जबकि 73 वें त्रिस्तरीय पंचायती राज संविधान संशोधन में यह प्रावधान किया गया है कि यदि जनता से निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हो जाता है और समय रहते चुनाव नहीं कराए गए हैं तो नौकरशाही को सत्ता की बागडोर नहीं सौंपी जा सकती लेकिन सरकार ने दमनकारी नीति अपनाते हुए जनप्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन करते हुए नौकरशाही को प्रशासक बना कर उनके हाथ में सत्ता सौंप दी है। उन्होंने मांग किया कि अभिलंब इस विषय पर कार्यवाही करते हुए जनता द्वारा निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के अधिकारों की रक्षा की जाए। श्री यादव ने बताया कि उनके द्वारा उठाए गए प्रश्न के जवाब में सभापति ने सरकार को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश भी दिया है।