The news is by your side.

3-डी बायोप्रिंटिंग से कृत्रिम मानव अंगों का होगा निर्माण

– मॉडल मैटेरियल एंड मैन्युफैक्चरिंग फॉर प्रोडक्ट डेवलपमेंट पर कार्यशाला का शुभारम्भ

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आईईटी संस्थान के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के कल्पना चावला सभागार में मॉडल मैटेरियल एंड मैन्युफैक्चरिंग फॉर प्रोडक्ट डेवलपमेंट विषय पर एक सप्ताह की कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता प्रोफेसर सीके मिश्रा अधिष्ठाता तकनीकी ने की। कार्यशाला के मुख्य अतिथि आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर जे. रामकुमार रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में मॉडर्न मैटेरियल एंड मैन्युफैक्चरिंग की उपयोगिता एवं भविष्य की संभावनाओं पर प्रोडक्ट एण्ड डेवलपमेंट को 3-डी बायोप्रिंटिंग के द्वारा कृत्रिम मानव अंगों का निर्माण एवं उनके सुचारू रूप से प्रयोग में लाने के कई तकनीकी विन्दुओं पर प्रस्तुत किया। कार्यशाला के उद्घाटन में अधिष्ठाता अभियांत्रिकी प्रोफेसर सी.के. मिश्रा ने मॉडर्न मटेरियल एंड मैन्युफैक्चरिंग के पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था के लिए नए मटेरियल एवं मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी की अहम भूमिका है। भविष्य में इसकी उपयोगिता और प्रभावी सिद्ध होगी। अतिथियों का स्वागत संस्थान के निदेशक प्रोफेसर रमापति मिश्रा द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि यह कार्यशाला छात्रों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगी। कार्यशाला का उद्घाटन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया उसके उपरांत सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नितेश कुमार दीक्षित ने विभाग की गतिविधियों की जानकारी प्रदान करते हुए कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत की कार्यशाला के संबंध में इं. दीपक अग्रवाल ने कार्यशाला के उद्देश्य पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। इं. कृति श्रीवास्तव तथा डॉ दिनेश कुमार राव ने मंच पर संचालन किया। इं. श्वेता मिश्रा तथा ई.सुनील प्रभाकर ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर ई. उमेश वर्मा, ई. सुनील सहाय , ई.दिलीप कुमार, ई.अनुराग सिंह, ई.दिव्या त्रिपाठी, ई.आशुतोष मिश्रा ,ई.अतुल शर्मा, ई.चंदन अरोड़ा, डॉ.प्रियंका श्रीवास्तव, ई.अमित सिंह, ई.मनीषा यादव, ई.अवधेश यादव, ई.राजीव कुमार ,ई.प्रवीण मिश्रा, ई.आशीष कुमार पांडेय सहित बड़ी संख्या में छात्र और शिक्षक उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.