फैजाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की सेल्फी विथ कैंपस महाअभियान व स्थापना दिवस के निमित्त आयोजित साकेत (फैजाबाद) जिले की जिला योजना बैठक प्रेस क्लब सभागार में संपन्न हुई, बैठक का शुभारंभ राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सोमी शर्मा,जिला प्रमुख मनीष सिंह,विभाग संयोजक अंकित शुक्ला,प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य दीप्ति सिंह,महानगर उपाध्यक्ष आनंद सिंह,जिला संयोजक अंकुर सिंह ने एक साथ माँ सरस्वती व युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानन्द के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।सेल्फी विद कैम्पस अभियान की महत्ता को समझाते हुए पंडित सोमी शर्मा ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से परिषद ने सभी परिसरों तक पहुंचने का लक्ष्य लिया है।जहां जहां परिसर ,वहां वहां परिषद के नारे के साथ यह सर्वव्यापी अभियान उत्साह के साथ सभी कार्यकर्ताओं को पूर्ण करना है।विद्यार्थी परिषद का राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का लक्ष्य पूरा करने के संदर्भ में सभी छात्रों से सरल संपर्क का यह सशक्त माध्यम बनेगा।विभाग संयोजक अंकित शुक्ला ने योजना बताते हुए कहा कि पूरे जिले की पांच तहसीलों के ग्यारह विकासखंडों तक की सूक्ष्म दूरगामी योजना जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई है।सभी तहसीलों के जिम्मेदार कार्यकर्ताओं से नगर प्रमुखों की घोषणा,नगर की टीमों से संवाद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।सभी कार्यकर्ताओं को परिसर में जाकर प्राचार्यों तथा छात्र छात्राओं से संपर्क,लोगो बैज लगाकर परिसर के मुख्य द्वार पर सेल्फी लेकर एबीवीपी ऐप पर अपलोड करना है।परिषद की उपलब्धि का पत्रक भी वहां चस्पा करना है।स्थापना दिवस की योजना बताते हुए जिला प्रमुख मनीष सिंह ने कहा कि परिषद धूमधाम से अपना स्थापना दिवस पूरे जिले में मनाएगी।इस हेतु हर नगर की योजना बन चुकी है व प्रवासी तय हैं।संचालन शशांक कसौंधन ने किया।
सेल्फी विद कैम्पस के जिला संयोजक के रूप में शुभम तिवारी व जिला सह संयोजक के रूप में आयूष मिश्रा, अमरेंद्र सिंह व सुरभि वर्मा की घोषणा जिला प्रमुख मनीष सिंह ने की।इस दौरान प्रान्त विवि कार्य प्रमुख रमन सिंह,प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य सुजीत विक्रम सिंह,जिला सह संयोजक बृजेश वर्मा,जिला संयोजिका सुरभि,सह संयोजिका सिमरन,सोहावल तहसील संयोजक आशीष तिवारी,मिल्कीपुर तहसील सह संयोजक अमित पाण्डेय, नगरमंत्री भोलेशंकर गुप्ता,छात्रसंघ महामंत्री अंकित त्रिपाठी,अवध विवि इकाई अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश,अभिजीत मिश्र,अमन अग्रहरि,मुकेश मौर्य,विकास त्रिपाठी, कीर्तिधर, शैंकी, नितिन,छात्रनेता राजू मिश्रा,आदर्श,अखंड, शुभम सिंह, शाश्वत पांडेय आदि उपस्थित रहे।
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …