The news is by your side.

अखिल भारत हिन्दू महासभा ने हनुमानगढ़ी को समर्पित की छतरी

अयोध्या। अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी महाराज के नेतृत्व में बिड़ला धर्मशाला से हनुमान गढ़ी तक हनुमान छतरी यात्रा निकाली और हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीं महंत प्रेमदास को छतरी समर्पित की । छतरी यात्रा में अयोध्या के अनेक धर्माचार्य भी शामिल हुए ।
कार्यक्रम में रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आत्माराम तिवारी और राष्ट्रीय मंत्री रमेश बाबू के नेतृत्व में निरन्तर तमिलनाडु और अन्य जिलों के 101 मंदिरों में वैदिक मंत्रोच्चार से पूजित दो शिला एसपी सिटी को सौंपी। एसपी सिटी इन दोनों शिलाओं को सुरक्षित कारसेवक पुरम पहुचायेंगे , जिन्हें मंदिर निर्माण के समय नींव में रखा जाएगा। जिलाध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र ताया कि हनुमान छतरी यात्रा में हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय मंत्री आचार्य विजय प्रकाश मानव और केशव चौहान , उत्तर भारत के प्रभारी महंत परशुराम दास महाराज, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पियूषकांत वर्मा, प्रदेश प्रभारी अधिवक्ता गौरव वर्मा , प्रदेश मंत्री अनुपम मिश्र , पंजाब अध्यक्ष स्वामी राम दास उदासी महाराज , केरल के प्रभारी मुरलीधरन , हिन्दू स्वराज्य सेना के राष्ट्रीय मंत्री कृष्ण राय चौधरी , राष्ट्रीय प्रचारक बाबा धर्मदास , दिल्ली के प्रचार मंत्री जय सिंह , हनुमानगढ़ी के महंत बलरामदास आशीष दास, धर्म दास, विजय राम दास,महन्त मदन शरण दास, संतोष दास आदि शामिल हुए।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर के स्मारक डाक टिकट की बिक्री शुरू

Comments are closed.