–पशु औषधि विभाग, पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय द्वारा आयोजित किया गया पशु स्वास्थ्य शिविर
अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय में स्थित पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के पशु औषधि विभाग द्वारा ग्राम- देवगांव , अमानीगंज ब्लाक में अपापचयी रोग़ कीटोसिस जांच शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें पशुपालकों को उनके पशुओं की मूत्र जांच कर कीटोसिस नामक घातक रोग की पहचान कर , पशुपालकों को इस रोग से बचाव के तरीकों से अवगत कराया गया । इस शिविर के प्रेरणा स्त्रोत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने कृषकों से सीधे संपर्क स्थापित करने को विश्वविद्यालय की प्राथमिकता बताई तथा भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों के आयोजन पर बल दिया ।
पशु चिकित्सा पशुपालन महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉक्टर आर के जोशी ने ब्याने के उपरांत दूध उत्पाद में आई कमी के लिए इस रोग को प्रमुख कारण बताया तथा साथ ही इसकी समय से जांच करने को अति आवश्यक बताया। इस शिविर में पशु औषधि विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ जे. पी. सिंह, डॉ रामाकांत, पशु प्रसार विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ हुकुमचंद आदि ने प्रतिभाग किया । पशुपालकों के द्वारा पूछे गए सभी प्रकार की समस्याओं का निवारण कर ग्रसित पशुओं में विरबैक एनिमल हेल्थ की सहायता से औषधि का भी वितरण किया गया ।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाँ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि इस शिविर में लगभग 35 पशुपालकों शामिल हुए तथा 20 पशुओं के मूत्र की जांच भी की गई । पशुपालन विभाग खंडासा ब्लॉक के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एस पी वर्मा ने भी इस शिविर में प्रतिभाग किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अधिष्ठाता पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय डॉक्टर आर के जोशी , अधिष्ठाता छात्र डॉ देवाशीष नियोगी एवं सहायक प्राध्यापक औषधि विभाग डॉ सत्यव्रत सिंह ने प्रमुख भूमिका निभाई।